Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 13,  2025

ट्राई करें इन एक्ट्रेस की फेवरेट कलमकारी दुपट्टे से सजी चंदेरी लहंगा वाली आउटफिट

जेनेलिया देशमुख ने एक भूरा बनारसी चंदेरी लहंगा पहना, जिसकी शान बढ़ा रहा था हाथों से 25 दिनों में रंगा गया कलमकारी दुपट्टा।

Image Credit: istock

इस दुपट्टे में समुद्री जीव, पेड़-पौधे और फूलों के डिजाइन हैं जो अभिव्यक्ति की पारंपरिक कहानियां बताते हैं।

Image Credit: istock

कलाकार कृति सेनन ने एथनिक एक्सपेरिमेंट के तौर पर कलमकारी दुपट्टे के साथ अनारकली पहनकर नया फैशन दर्शाया।

Image Credit: istock

सारा अली खान ने भी अपने टेबल स्टाइल में कलमकारी के साथ आधुनिक डिजाइन टेस्ट किया, जिसमें पारंपरिक और आधुनिकता का उम्दा मेल था।

Image Credit: istock

पारंपरिक चंदेरी में कलमकारी की झलक नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

Image Credit: istock

डिजाइनर्स अब कलमकारी को चंदेरी के साथ जोड़कर एक नया ट्रेंड तैयार कर रहे हैं, जो शादियों और त्योहारों के लिए खास बना है।

Image Credit: istock

इंडियन वेडिंग फेस्टिवल्स में कलमकारी दुपट्टा के साथ चंदेरी लहंगे की मांग तेजी से बढ़ी है, खासकर बड़े शहरों में।

Image Credit: istock

इन 8 किताबों का क्या महत्व है हिंदी दिवस पर
Find out More