तमन्ना भाटिया की ये स्टाइलिश साड़ी और ब्लाउज करें ट्राई, स्टाइल में लगेगा तड़का
तमन्ना भाटिया की स्टाइलिश साड़ी और नए ब्लाउज डिजाइन्स ने फेस्टिव सीजन के लिए कई फैशन प्रेमियों को प्रेरित किया है।
Image Credit: istock
जैसे तमन्ना ने ब्राइट पिंक फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया, आप भी यह कॉम्बिनेशन पहनकर खुद को आकर्षक और आत्मविश्वासी महसूस कर सकती हैं।
Image Credit: istock
फ्लोरल साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
डीप राउंड नेक ब्लाउज के साथ गहरे रॉयल पर्पल सिल्क साड़ी में तमन्ना ने भीड़ में अलग नज़र आने वाला लुक बनाया।
Image Credit: istock
पर्पल सिल्क साड़ी
लाल साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहनना फैशन में इस साल का नया ट्रेंड है, जो स्टाइलिश और ग्लैमरस दोनों दिखता है।
Image Credit: istock
रेड कॉर्सेट ब्लाउज
गोल्डन एम्बॉस्ड ब्रा टॉप जैसा ब्लाउज़ ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ पहनकर तमन्ना ने एक स्टेटस आइकन का रूप ले लिया।
Image Credit: istock
ग्रीन शिफॉन विद गोल्डन डिटेलिंग
सादी ब्लैक-व्हाइट साड़ी में फूलों की एम्ब्रोइडरी वाले ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन मनमोहक होता है, जैसा तमन्ना ने किया।
Image Credit: istock
मोनोक्रोम मैजिक ब्लैक एंड व्हाइट
ब्लैक और गोल्डन फ्लोरल साड़ी के साथ सिक्विन्ड स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ लगाना हर त्योहार की शान बढ़ाता है।