Image Credit: istock
by Roopali Sharma | sep 30
,
2025
करवा चौथ पर हो जाएं तैयार कुछ इस तरह से
करवा चौथ के त्योहार के लिए टसर रेशम साड़ियों के कुछ शानदार ओप्शन यहां दिए गए हैं:
Image Credit: istock
करवा चौथ के लिए ज़री, थ्रेड वर्क या रेशम की कढ़ाई वाली कशीदाकारी टसर सिल्क साड़ी चुनें
Image Credit: istock
कशीदाकारी टसर सिल्क साड़ी
करवा चौथ के लिए, आप वाइब्रेंट कलर वाली ब्लोक प्रिंटेड साड़ी चुन सकती हैं.
Image Credit: istock
ब्लोक प्रिंटेड टसर सिल्क साड़ी
हाथ से पेंट की गई टसर सिल्क साड़ियां अपने आर्ट के लिए जानी जाती हैं.
Image Credit: istock
हैंड पेंटेड टसर सिल्क साड़ी
गाची टसर एक टसर सिल्क है जो अपनी अनूठी बनावट और फिनिश के लिए जाना जाता है.
Image Credit: istock
गाची टसर सिल्क साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो टसर बनारसी सिल्क साड़ी परफेक्ट है.
Image Credit: istock
टसर बनारसी सिल्क साड़ी
कांथा वर्क टसर सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल और एलिगेंट डिज़ाइन का मास्टरपीस है.
Image Credit: istock
कांथा वर्क टसर सिल्क साड़ी
अगर आप मोडर्न लुक चाहती हैं, तो यह साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है.
Image Credit: istock
मोतियों वाली टसर सिल्क साड़ी
यह क्लासिक और एलिगेंट ओप्शन है जो करवा चौथ जैसे त्योहारों के लिए हमेशा चलन में रहता है.
Image Credit: istock
बूटेदार टसर सिल्क साड़ी
करवा चौथ पर लगाएं बंगाली स्टाइल आलता, ये है 8 डिज़ाइन
Find out More