Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 09,  2025

ऐसे पाएं ग्रहों का आशीर्वाद करवाचौथ का व्रत करते समय

वास्तु के अनुसार करवा चौथ व्रत रखने से मुख्य रूप इन ग्रहों की कृपा होती है, आइये जानते है इनके बारे में

Image Credit: pinterest

चंद्रमा इमोशन और मैरिटल हैप्पीनेस देते है, और व्रत में चंद्रमा को जल चढ़ाने से लाभ मिलते हैं

Image Credit: pinterest

चंद्रमा ग्रह

शुक्र प्यार और मैरिटल लाइफ का ग्रह है,इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से यह मजबूत होता है

Image Credit: pinterest

शुक्र ग्रह

पत्नी द्वारा रखे गए व्रत से मंगल प्रसन्न होते हैं, जिससे मैरिटल लाइफ में सिक्योरिटी और प्यार बढ़ता है

Image Credit: pinterest

मंगल ग्रह

बुध ग्रह को  समझ और कम्युनिकेशन सिंबल मानते है और इस व्रत से ग्रह अच्छे इफ़ेक्ट देता है

Image Credit: pinterest

बुध ग्रह

करवा चौथ पर सही तरीके से  किए गए व्रत और पूजन से गुरु ग्रह का आशीर्वाद भी मिलता है 

Image Credit: pinterest

गुरु ग्रह

करवा चौथ का व्रत शनि के शुभ इफ़ेक्ट को भी इन्फ्लुएंस करता है, जो जीवन में फेयरनेस लाता है

Image Credit: pinterest

शनि ग्रह

करवा चौथ के व्रत को रखने और पूजा से महिलाओं को लाइफ में अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है

Image Credit: pinterest

गुड लक

यह व्रत पति की लम्बी उम्र और उनके जीवन में हैप्पीनेस – वेल्थ की कामना के लिए रखा जाता है 

Image Credit: pinterest

पति की लम्बी उम्र

चतुर्थी तिथि गणेशजी की तिथि होने के कारण इस दिन गणेशजी की पूजा से लाइफ प्रोब्लम दूर होती हैं

Image Credit: pinterest

गणेशजी की कृपा

इन 9 डिजाइन से बनाएं रंगोली, खिल उठेगा आंगन
Find out More