Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 13,  2025

मंगल-शनि के सिर्फ दो उपाय, दूर कर देंगे वास्तु दोष 

वास्तु दोष के इफ़ेक्ट को कम करने के लिए मंगलवार और शनिवार को किए जाने वाले 8 आसान उपाय बता रहे हैं:

Image Credit: pinterest

हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें, घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है

Image Credit: pinterest

मंगलवार को हनुमान चालीसा

मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं और उनके माथे से सिंदूर लेकर अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर लगा दें

Image Credit: pinterest

लाल सिंदूर का टीका

इस दिन नमक का सेवन न करें और मीठा भोजन करें, यह उपाय मंगल ग्रह से वास्तु दोष को शांत करता है

Image Credit: pinterest

मंगलवार का व्रत

मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं दान करे, यह वास्तु दोष निवारण में सहायक माना जाता है

Image Credit: pinterest

लाल वस्तुओं का दान

हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, यह शनि के वास्तु दोष को कम करता है

Image Credit: pinterest

शनिवार सरसों के तेल का दीपक

शनिवार के दिन “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें, इससे घर में शांति और सकारात्मकता आती है

Image Credit: pinterest

शनि मंत्र का जाप

शनिवार को ज़रूरतमंद व्यक्ति को काली उड़द दाल, काले तिल, या सरसों का तेल दान करें, यह वास्तु दोष को दूर करता है

Image Credit: pinterest

काली उड़द दाल का दान

शनिवार के दिन कबाड़ घर से बाहर निकाल दें, शनिवार को सफाई करने से घर में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा आती है

Image Credit: pinterest

घर की सफाई और कबाड़ हटाना

वास्तु दोष के ये मान्यताओं और ज्योतिषीय पर आधारित हैं, किसी योग्य वास्तु विशेषज्ञ या ज्योतिषी से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

शिवाजी राव से रजनीकांत तक, सिनेमा के थलाइवा की 9 अनकही बातें
Find out More