Image Credit: Canva
Share Market में पैसे को कई गुना बढ़ाने का आसान तरीका
by Roopali Sharma |
APR
02, 2025
शेयर बाजार में निवेश करना बहुत बड़ा जोखिम है. कई बार लोग कड़ी मेहनत के बावजूद उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं कमा पाते
Image Credit: Canva
अगर आप भी शेयर मार्केट में नुकसान झेल रहे हैं, तो इसके पीछे सिर्फ बाजार की चाल ही नहीं, बल्कि
वास्तु दोष
भी एक कारण हो सकता है
Image Credit: Canva
अगर आप भी शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो कुछ आसान वास्तु टिप्स को अपनाकर अपनी किस्मत का साथ पा सकते हैं
Image Credit: Canva
अगर आप घर या ऑफिस में ट्रेडिंग कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो
Image Credit: Canva
Right Direction
हमेशा अपनी ट्रेडिंग डेस्क को साफ और व्यवस्थित रखें. एक छोटा पौधा या क्रिस्टल पिरामिड रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है
Image Credit: Canva
Organize Desk
अपने कार्यक्षेत्र में हल्की खुशबू वाला इत्र या
धूपबत्ती जलाएं
, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी
Image Credit: Canva
Positive Energy
अमावस्या और ग्रहण के दिन निवेश करने से बचें. बुधवार और गुरुवार को धन संबंधी कार्यों के लिए शुभ माना जाता है
Image Credit: Canva
Invest On Right Day
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुनहरा और
पीला रंग
धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इनका इस्तेमाल घर में भी किया जा सकता है
Image Credit: Canva
Use Of Correct Colors
आत्मविश्वास और धैर्य
बनाए रखें, क्योंकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं
Image Credit: Canva
Confidence & Patience
कपूर का इस्तेमाल नवरात्रि की आरती में करना क्यों है जरूरी?
Find out More