Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 13,  2025

हफ्ते  के ये दो दिन धुप दिखाना घर में  क्यू होता है जरुरी 

कपूर, लौंग, तेजपत्ता, पीली सरसों और काऊ डंग को मिलाकर एक साथ जलाएं

Image Credit: pinterest

धूप जलाने की सामग्री

यह उपाय इवनिंग टाइम करना सबसे इफेक्टिव माना जाता हैइवनिंग टाइम में इसका पूरा बेनिफिट मिलता है

Image Credit: pinterest

धूप दिखाने का सही समय

जलती हुई धूप को पूरे घर के हर कोर्नर में ले जाएं और दिखाएं याद रहे कोई भी कोर्नर न छूटे

Image Credit: pinterest

घर के कोर्नर्स में दिखाएं

 इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक डेली करें ताकि नेगेटिव एनर्जी कम हो सके। कन्सिटेंसी होना जरूरी है।

Image Credit: pinterest

नियमित अभ्यास

 घर के फर्श को नमक के पानी से पोछने से भी नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। डेली फर्श जरूर क्लीन करे

Image Credit: pinterest

नमक का पोंछा

आप घर में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव भी कर सकते हैं इससे घर में पो बनी रहती है

Image Credit: pinterest

गंगाजल का छिड़काव

इवनिंग के टाइम लोबान जलाकर पूरे घर में उसका धुआं घुमाना भी एक बेस्ट आईडिया है।

Image Credit: pinterest

लोबान का धुआं

 घर को हमेशा साफ-सुथरा और अरेंज्ड मैनर में ही रखें, कबाड़ जमा न होने दें, क्योंकि डर्ट से नेगेटिविटी आती है

Image Credit: pinterest

घर की साफ-सफाई

घर में भरपूर धूप आने दें, सूर्य की रोशनी नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाती है, हो सके तो खुद भी धूप ले इससे माइंड पोजिटिव रहता है

Image Credit: pinterest

सूर्य की रोशनी

 घर में जब धूप दिखाने के बाद एनवायरनमेंट शांत और पोजिटिव रहता है, तो डिप्रेशन और झगड़े भी कम होते हैं

Image Credit: pinterest

पोजिटिव एनवायरनमेंट

फिट और स्टाइलिश दिखने के लिए, ट्राई करें स्किनी बॉडी ड्रेसिंग टिप्स
Find out More