Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 31,  2025

नंगे पैर ठंडे फर्श पर चलने से पूरे शरीर में ठंड लगने के कारण

थंडे फर्श पर नंगे पैर चलने से बोडी जल्दी हीट खो देता है और ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है।इससे पूरे बोडी में कोल्ड फिल होती है और लोन्ग टाइम तक रहने पर कंपकंपी और मसल्स टाइटनेस जैसी प्रोब्लम हो सकती हैं

Image Credit: pinterest

नंगे पैर सीधे ठंडे फर्श से टच करने पर बोडी का टेम्परेचर तेजी से गिरता है। इससे पूरे बोडी में ठंड का एहसास होता है

Image Credit: pinterest

बॉडी टेम्परेचर ड्रोप

ठंडे फर्श पर पैर रखते ही ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है। पैर से सर्कुलेशन कम होने से बोडी को ठंड लगती है

Image Credit: pinterest

ब्लड सर्कुलेशन स्लो

फर्श ठंडा होने से बोडी की हीट तेजी से बाहर निकलती है। इससे बोडी कूल महसूस होती है

Image Credit: pinterest

हीट लोस फास्ट होना

पैरों में ठंड लगने से नर्व्स तुरंत रिस्पोन्ड करते हैं। यह सिग्नल पूरे बोडी में थंड का फील कराते है

Image Credit: pinterest

नर्व एंड सेंसरी रिस्पोन्स

ठंडे फर्श पर पैर रखने से मसल्स सिकुड़ जाते हैं। मसल्स टाइट होने से बोडी में कंपकंपी और थंड महसूस होती है

Image Credit: pinterest

मसल्स टेंशन बढ़ना

ठंडे पैरों से ब्रेन को सिग्नल जाता है कि बोडी ठंडी हो रही है। इससे पूरे बोडी में थंड फैलती है

Image Credit: pinterest

इमोशन और ब्रेन रिस्पोन्स

लगातार ठंडे फर्श पर चलने से शरीर की इम्यून रिस्पोन्स टेम्पोररी से इफेक्ट हो सकती है। इससे थंड जल्दी फिल होती है

Image Credit: pinterest

इम्यून सिस्टम इफेक्ट

लंबे समय तक ठंडे फर्श पर नंगे पैर रहने से शरीर का टेम्परेचर नोर्मल से नीचे जा सकता है। इससे पूरी बोडी में थंड फैलती है

Image Credit: pinterest

हाइपोथर्मिया रिस्क

ठंड से बोडी को हीट बनाने के लिए ज्यादा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। इससे बोडी जल्दी थकती है और ठंड ज्यादा महसूस होती है

Image Credit: pinterest

एनर्जी कंज़म्प्शन बढ़ना

पैर ठंडे होने से बोडी का कूलिंग इफेक्ट ऊपर तक जाता है। इस वजह से पूरे शरीर में ठंड फैलती है

Image Credit: pinterest

कूलिंग इफेक्ट स्प्रेड होना

2026 के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा सजेस्टेड किये गए मेजर ज्वैलरी ट्रेंड्स
Find out More