Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 02,  2025

आसानी से होगी पफर जैकेट की धुलाई घर पर ही, इन 9 ट्रिक्स की मदद से

पफर जैकेट की गर्माहट और उसका फूला हुआ शेप बनाए रखने के लिए उसे सही तरीके से धोना बहुत जरूरी है, यहां 9 आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

अगर कोलर या कफ पर ज्यादा गंदगी है, तो उसे हल्के साबुन और पानी से हाथ से रगड़कर साफ कर लें

Image Credit: pinterest

दागों को पहले साफ करें

सुखाते समय Dryer Balls जैकेट के साथ डालें, ये बोल्स जैकेट से टकराकर गुच्छे बनने से रोकती हैं और शेप वापस लाती हैं

Image Credit: pinterest

टेनिस बोल्स का यूज

जैकेट के अंदर लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें, जैकेट मशीन में धोने लायक है या केवल ड्राई क्लीन होगी बताएगा

Image Credit: pinterest

केयर लेबल चेक करें

धोने से पहले सभी ज़िप, बटन और वेलक्रो को बंद कर दें, जैकेट को उल्टा कर दें ताकि बाहरी कपड़ा सुरक्षित रहे

Image Credit: pinterest

ज़िप और बटन बंद करें

वाशिंग मशीन को डेलिकेट या हैंड वाश मोड पर सेट करें और हमेशा ठंडा पानी यूज करें

Image Credit: pinterest

कोल्ड वोश और डेलिकेट साइकिल

साधारण डिटर्जेंट जैकेट के सिंथेटिक फाइबर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हमेशा माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का ही यूज करें

Image Credit: pinterest

सही डिटर्जेंट

डिटर्जेंट जैकेट के अंदर फंस सकता है, जिससे उसकी गर्माहट कम हो जाती है, ध्यान दें कि सारा साबुन निकल गया है

Image Credit: pinterest

दो बार खंगालें

ड्रायर को लो हीट पर सेट करें, पफर जैकेट को सूखने में समय लगता है या सिर्फ हाथों से झटकें

Image Credit: pinterest

लो हीट पर सुखाएं

जैकेट को कभी भी मरोड़कर न निचोड़ें, हवा में सुखाने के लिए फ्लेट सरफेस पर फैला दें, लटकाएं नहीं

Image Credit: pinterest

कभी निचोड़ें नहीं

भारत में भी ले सकते है इटली की वादियों का मजा
Find out More