Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 01,  2026

टिकी रहेगी लिपस्टिक और नहीं फटेंगे होंठ, इस लॉन्ग-लास्टिंग ट्रिक से

लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आप इन 9 इफेक्टिव ट्रिक्स को अपना सकती हैं, जिससे आपको पार्टी में बार-बार टच-अप की जरूरत नहीं पड़ेगी:

Image Credit: pinterest

फटे होंठों पर लिपस्टिक जल्दी हट जाती है, लिपस्टिक लगाने से पहले सोफ्ट स्क्रब से होंठों की डेड स्किन हटा दें

Image Credit: pinterest

होंठों को एक्सफोलिएट करें

होंठों को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम लगाएं, इसके बाद लिप प्राइमर का यूज करें, जो बेस को स्मूथ बनाता है

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइज और प्राइम

होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगाएं, यह होंठों के नेचुरल कलर को न्यूट्रलाइज करता है और टिकने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

कंसीलर या फाउंडेशन का बेस

केवल होंठों के किनारों पर ही नहीं, बल्कि पूरे होंठों पर लिप लाइनर भरें, यह मजबूत बेस का काम करता है

Image Credit: pinterest

लिप लाइनर का यूज

सीधे ट्यूब से लगाने के बजाय लिप ब्रश का यूज करें, लिपस्टिक लेयर समान लगती है, जो ज्यादा टाइम तक टिकती है

Image Credit: pinterest

लिप ब्रश का यूज करें

लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद टिश्यू पेपर को होंठों के बीच रखकर धीरे से दबाएं, इससे एक्सेस तेल निकल जाता है

Image Credit: pinterest

ब्लोटिंग टेक्निक

टिश्यू को होंठों पर रखकर उसके ऊपर से ब्रश से ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं, यह लिपस्टिक को लोक कर देता है

Image Credit: pinterest

ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें

पाउडर लगाने के बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं, लिपस्टिक को स्मज-प्रूफ और लोन्ग-लास्टिंग बनाती है

Image Credit: pinterest

डबल कोटिंग

पार्टी के लिए हमेशा मैट या लिक्विड लिपस्टिक चुनें, ग्लोसी लिपस्टिक जल्दी फैलती और निकलती हैं

Image Credit: pinterest

सही फार्मूला चुनें

विंटर में फैटी वुमन स्लिम लुक के लिए फॉलो करें ये 10 लेयरिंग टिप्स
Find out More