Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | sep 24
,
2025
ऑनलाइन शॉपिंग के झांसे से बचाएं ये 5 तरीके
फेस्टिव सीजन के दौरान ओनलाइन शोपिंग के बढ़ते क्रेज के साथ-साथ स्कैम का खतरा भी बढ़ जाता है, इन 8 तरीकों से सुरक्षित रह सकते हैं:
Image Credit: google
हमेशा जानी-मानी ई-कोमर्स वेबसाइट या ओफिशियल ऐप से ही शोपिंग करें.
Image Credit: google
भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप्स
अनजान मैसेज, ईमेल या सोशल मीडिया पर आने वाले लुभावने ओफर्स वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें.
Image Credit: google
सस्पीशियस लिंक पर क्लिक न करें
किसी भी पेमेंट या
लोगइन पेज
पर, URL को ध्यान से देखें, ध्यान दें URL https:// से शुरू हो.
Image Credit: google
URL चेक
अगर कोई डील ज्यादा अच्छी लग रही है तो सतर्क हो जाएं, स्कैमर्स ज्यादा लालच देकर फंसाते हैं.
Image Credit: google
बड़े डिस्काउंट से सावधान
पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर ओनलाइन शोपिंग या पेमेंट करने से बचें.
Image Credit: google
पब्लिक वाई-फाई से बचें
ओनलाइन शोपिंग में, पेमेंट करते समय कार्ड की डिटेल्स सेव करने से जानकारी लीक होने का खतरा रहता है.
Image Credit: google
कार्ड की डिटेल्स सेव न करें
शोपिंग अकाउंट और बैंकिंग अकाउंट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड यूज करें और समय पर बदलते रहें.
Image Credit: google
स्ट्रांग पासवर्ड का यूज
महंगा या इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदते समय, डिलीवरी के बाद बोक्स खोलते समय वीडियो जरूर बनाएं.
Image Credit: google
अनबोक्सिंग वीडियो बनाएं
दिल्ली और यूपी में बढ़ते तापमान से भारी बारिश का अलर्ट
Find out More