Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 30,  2025

पन्ना पहनने पर किस राशियों के खुलते है भाग्य?

पन्ना रत्न पहनने से कुछ राशियों को धन, सम्मान और सफलता मिल सकती है, आइये जानते है इसके लाभ और धारण करने के नियम:

Image Credit: pinterest

इस राशि में बुध है, पन्ना पहनने से कौशल, रचनात्मकता और भावनाओं को स्थिर करने में मदद मिलती है

Image Credit: pinterest

मिथुन राशि

बुध कन्या राशि का भी स्वामी है, इससे राशि के जातकों को बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है

Image Credit: pinterest

कन्या राशि

पन्ना को धारण करने का सबसे शुभ दिन बुधवार होता है, खासकर शुक्ल पक्ष (बढ़ते हुए चांद) के दौरान

Image Credit: pinterest

पहनने का सही दिन और समय

इसे चांदी या सोने की अंगूठी में जड़वाकर दाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में पहना जाता है

Image Credit: pinterest

धातु और उंगली

अंगूठी पहनने से पहले, ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें उसके बाद अंगूठी को अपनी कनिष्ठा उंगली में पहन लें

Image Credit: pinterest

पहनने से पहले मंत्र जाप

पन्ना पहनने से इनकम के नए अवसर मिलते हैं, वित्तीय स्थिति मजबूत होती है और व्यापार में भी लाभ होता है

Image Credit: pinterest

बिजनेस में लाभ

यह व्यक्ति की बुद्धि और याददाश्त को बढ़ाता है, इसलिए पड़ने वाले छात्रों के लिए यह बहुत फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

बढ़ी हुई बुद्धि

यह रिश्तों में ईमानदारी और वफादारी लाने में मदद करता है, यह वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता है

Image Credit: pinterest

अच्छे रिश्ते

किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषी से सलाह ले, यह जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

क्या है गोल्ड इन्वेस्टमेंट का सही टाइम, करने से पहले जाने टिप्स
Find out More