Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 24,  2025

2026 का स्वागत करें इन 10 लकी इंडोर प्लांट्स के साथ

साल की शुरुआत में सही हाउस प्लांट्स चुनने से घर में पोजिटिव एनर्जी और खुशहाली बनी रहती है।इन भाग्यशाली पौधों को अपनाकर नया साल सुख, शांति और तरक्की के साथ शुरू किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

घर में सुख शांति और पोजिटिव एनर्जी लाने के लिए लकी बैम्बू बहुत अच्छा है और इसे एंट्री या लिविंग रूम में रखने से लक और हैपीनेस बढ़ती है

Image Credit: pinterest

लकी बैम्बू प्लांट

धन लाभ और आर्थिक प्रोग्रेस के लिए मनी प्लांट को घर या ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है और राइट डायरेक्शन में रखने से पैसों की आमदानी होती है

Image Credit: pinterest

मनी प्लांट

घर में नेगेटिव एनर्जी को कम करता है और माइन्ड मे शांति बनाए रखता है, रोज़ाना इसकी देखभाल करने से घर में खुशहाली और हेल्थ भी बना रहती है

Image Credit: pinterest

तुलसी का पौधा

स्नेक प्लांट घर की हवा को प्योर करता है और नेगेटिव वाइब्स को कम करता है, इसे लिविंग रूम या बेडरूम में रखने से घर में पोजिटिव एनर्जी बनी रहती है

Image Credit: pinterest

स्नेक प्लांट

मानसिक शांति और हैपीनेस माहौल बनाने में मददगार है और इसे बेडरूम या लिविंग रूम में रखने से घर का इनवायरमेन्ट शांत और पोजिटिव रहता है

Image Credit: pinterest

पीस लिली प्लांट

लक और इकोनोमिक प्रोग्रेस के लिए जेड प्लांट बहुत शुभ माना जाता है और इसे सही दिशा में रखने से करियर और फाइनेंस दोनों में लाभ मिलता है।

Image Credit: pinterest

जेड प्लांट

हेल्थ और पोजिटिव एनर्जी दोनों बढ़ाने वाला पौधा है और इसे किचन या विंडो पर रखने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में फ्रेशनेस बनी रहती है।

Image Credit: pinterest

एलोवेरा प्लांट

घर में फ्रेशनेस और खुशहाली लाने वाला अरेका पाम हवा को प्योर करता है और घर के वातावरण को पोजिटिव बनाता है।

Image Credit: pinterest

अरेका पाम

घर में स्टेबिलिटी और पोजिटिव एनर्जी बढ़ाने वाला पौधा है और इसे लिविंग रूम या ओफिस में रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है।

Image Credit: pinterest

रबर प्लांट

वास्तु के अनुसार शुभ और सौभाग्य बढ़ाने वाला शमी प्लांट घर में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए उपयुक्त है और इसे एंट्री या लिविंग रूम में रखने से परिवार में पोजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

Image Credit: pinterest

शमी प्लांट

जानिये किन खास बातों से कहा जाता है क्रिसमस फेस्टिवल को बड़ा दिन
Find out More