Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jun 28,  2025

किचन में हर सामान रहेगा ताजा, 15 टिप्स

मानसून के दौरान घर में रखे मसाले, दालें, अचार और अन्य खाद्य सामग्री नमी की वजह से जल्दी खराब हो जाती हैं और उनमें कीड़े लगने लगते हैं

Image Credit: Pinterest

ऐसे में इन चीजों को नमी और कीड़ों से बचाकर सही तरीके से स्टोर करना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानें कुछ आसान और प्रभावी उपाय जिससे आपका किचन सामान मानसून में भी ताज़ा रहेगा।

Image Credit: Pinterest

दाल और अनाज के डिब्बों में तेजपत्ता और नीम के पत्ते डालने से कीड़े दूर रहते हैं और सामग्री ताजी बनी रहती है।

Image Credit: Pinterest

तेजपत्ता और नीम के पत्ते डालें

बारिश के मौसम में नमक को सीलन से बचाने के लिए नमक के डिब्बे में मुरमुरा डालें, इससे नमक गीला नहीं होगा।

Image Credit: Pinterest

नमक में मुरमुरा मिलाएं

दाल, चावल, आटा, मसाले और सूखे मेवे जैसे सामान को नमी से बचाने के लिए एयरटाइट डिब्बों में स्टोर करें। इससे नमी और कीड़ों से बचाव होता है।

Image Credit: Pinterest

एयरटाइट कंटेनर का उपयोग करें

ये चीजें मानसून में जल्दी खराब होती हैं। इन्हें हल्का भूनकर एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि नमी से बचा जा सके।

Image Credit: Pinterest

सूजी और दलिया को भून लें

बिस्कुट को नमी से बचाने के लिए उसे पैकेट में ही रखें और डिब्बे में थोड़ी सी चीनी डाल दें, जो नमी सोखने का काम करती है।

Image Credit: Pinterest

बिस्कुट को पैकेट सहित रखें

किचन की दराजों, मसाला डिब्बों और स्टोरेज एरिया में सिलिका जेल के पाउच रखने से नमी कम होती है और सामान खराब नहीं होता।

Image Credit: Pinterest

नमी सोखने वाले पाउच रखें

अचार को कांच के एयरटाइट जार में रखें और ऊपर से सरसों का तेल की एक परत डालें, जो फंगल संक्रमण से बचाता है और अचार को ताजा रखता है।

Image Credit: Pinterest

अचार को सही तरीके से स्टोर करें

नियमित रूप से अपनी किचन को साफ करें और सूखे रखें इसके लिए एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल क्लीनर का उपयोग करे

Image Credit: Pinterest

एंटी-फंगल क्लीनर से सफाई करें

अगर सामान जल्दी खराब हो जाता है तो स्टोरेज डिब्बे का मुंह छोटा रखें। इससे डिब्बे में नमी कम जाएगी और सामान लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।

Image Credit: Pinterest

डिब्बों का मुंह छोटा रखें

अगर सामान जल्दी खराब हो जाता है तो स्टोरेज डिब्बे का मुंह छोटा रखें। इससे डिब्बे में नमी कम जाएगी और सामान लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।

Image Credit: Pinterest

अंधेरी और ठंडी जगह पर स्टोर करें

खाने-पीने की चीजें स्टोर करने से पहले कंटेनर और सामग्री दोनों को अच्छे से सूखा लें। गीला कंटेनर या सामग्री जल्दी खराब हो सकती है।

Image Credit: Pinterest

कंटेनर को सूखा कर स्टोर करें

पिसे मसालों को स्टोर करते समय उनमें दो-दो लौंग के टुकड़े डालें। इससे मसाले लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं और फंगस नहीं लगते।

Image Credit: Pinterest

मसालों में लौंग डालें

कॉफी के डिब्बे में नैपकिन पेपर में चावल के कुछ दाने रख दें। ये नमी सोख लेता है और कॉफी खराब होने से बचती है।

Image Credit: Pinterest

कॉफी को नमी से बचाने का तरीका

किचन की दराजें, स्टोरेज एरिया और डस्टबिन को साफ और सूखा रखें। इससे नमी और कीड़ों का खतरा कम होता है।

Image Credit: Pinterest

नियमित साफ-सफाई करें

वेनिस में बेजोस और लॉरेन की शाही शादी
Find out More