Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  29,  2025

ऑफिस में क्या करें स्टाइल, जानिए ऑफिस आउटफिट्स और फैशन टिप्स

ऑफिस जाना मतलब प्रोफेशनल दिखना और खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करना। सही कपड़े न केवल आपका लुक सुधारते हैं बल्कि काम करने का मूड भी बेहतर बनाते हैं। 

Image Credit: istock

आइए देखें ऑफिस के लिए कौन-कौन से कपड़े और स्टाइल्स उपयुक्त हैं, जिससे आपका ऑफिस लुक हमेशा दमदार रहे।

Image Credit: istock

सही ड्रेस कोड आपके प्रोफेशनलिज्म को दर्शाता है। ऑफिस के लिए सजगता और आराम दोनों जरूरी हैं।

Image Credit: istock

सफेद या पेस्टल रंग की शर्ट के साथ सिंपल ट्राउजर बेस्ट ऑफिस पहनावा है, जो हर अवसर के लिए फिट बैठता है।

Image Credit: istock

क्लासिक शर्ट-पैंट कॉम्बिनेशन 

औपचारिक कमीज या पाइंट डिजाइन वाली ड्रेसेस ऑफिस में स्मार्ट और स्टाइलिश लगती हैं।

Image Credit: istock

पाइंट ड्रेसेस  

हल्की रंग की साड़ी और सिम्पल ब्लाउज ऑफिस के लिए परफेक्ट होते हैं, खासकर क्लाइंट मीटिंग्स में।

Image Credit: istock

ऑफिस में साड़ी लुक

लेडीज के लिए पैंटसूट और ब्लेजर कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल लुक के साथ आपको पावरफुल बनाता है।

Image Credit: istock

पैंटसूट और ब्लेजर

ऑफिस में भारी ज्वेलरी से बचें, छोटे-छोटे स्टडी वाले ईयररिंग्स या घड़ी बेहतर विकल्प हैं।

Image Credit: istock

एक्सेसरीज

भारत में वाइट पासपोर्ट किसे मिलता है? जानिए पूरी जानकारी
Find out More