Image Credit: Canva

ऐसे 7 Engineering College जिनकी Placements है High पर फीस है कम!

by Roopali Sharma | APR 28,  2025

JEE Main Session 1 और सेशन 2 दोनों एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं

Image Credit: Canva

ऐसे में अब जल्द के इंजीनियरिंग कॉलेजों में  BE/B.Tech के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 6  इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, जहां बेहद कम फीस के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं 

Image Credit: Canva

स्टूडेंट्स कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.  यहां BTech कोर्सेज के लिए सालाना फीस करीब 10,000 रुपए है

Image Credit: Canva

Jadavpur University

ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है.  यहां फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड  टेक्नोलॉजी से करीब सलाना 16,150 रुपए की ट्यूशन फीस के साथ पढ़ाई कर  सकते हैं

Image Credit: Canva

Jamia Millia Islamia

इस विश्वविद्यालय में BTech कोर्सेज के लिए सालाना फीस करीब 35,000 रुपए है

Image Credit: Canva

Osmania University

इसमें एडमिशन स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम TNEA के जरिए होता है. कम फीस वाले कॉलेजों में यह बेहतरीन है

Image Credit: Canva

Agappa Chettiar College

आप कोलकाता की आलिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर सकते हैं. यहां सलाना 49,330 रुपए से लेकर 97,500 रुपए के बीच फीस है

Image Credit: Canva

Aliah University

यदि इंजीनियरिंग में B.Tech करना है तो यह बेस्ट इंस्टीट्यूट है. यहां B.Tech की एक साल की फीस करीब 32000 रुपये है

Image Credit: Canva

National Dairy Institute

पहलगाम के अलावा कौन सी जगह है जो Mini Switzerland से जानी जाती है?
Find out More