लौट के आया पुराना फैशन Polka Dot Dress का!

by Roopali Sharma | APR 26, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

Fashion Industry में ट्रेंड्स हमेशा बदलती रहती हैं. लेकिन पोल्का डॉट एवरग्रीन है

Image Credit: Canva

Polka Dot Trend बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की पसंदीदा ट्रेंड है, और कई सेलिब्रिटीज को इसे कैरी भी किया है

Image Credit: Canva

आज हम आपके लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के कुछ Polka Dot Outfit का कलेक्शन लेकर आए हैं. आइए देखते हैं

Image Credit: Canva

Kajol इन दिनों अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हैं. वो इस ड्रेसिंग स्टाइल में खूबसूरत लगती है

Kajol

Image Credit: Canva

एक्ट्रेस ने पोल्का डॉट टॉप और वाइड बॉटम पैंट्स कैरी किए हैं. इस ड्रेस में भूमि का स्टाइल बेहद स्टनिंग लग रही हैं

Bhumi Pednekar

Image Credit: Canva

एक्ट्रेस ने व्हाइट पेप्लम टॉप के साथ हाई वेस्ट ब्लैक पैंट्स पहने नजर  आईं. सोनम का ये स्टाइल ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं

Sonam Kapoor

Image Credit: Canva

Kiara Advani की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में कियारा पोल्का डोट्स ड्रेस  पहनी हुई

Kiara Advani

Image Credit: Canva

ऐश्वर्या ने बड़े पोल्का डॉट्स वाली इस Monochromatic गुलाबी साड़ी को चुनकर अपने लुक में स्टाइल का तड़का  लगाया

Aishwarya Rai Bachchan

Image Credit: Canva

फैशन आइकन सारा अली खान ने एक बार फिर एथनिक वियर के प्रति अपना प्यार दिखाया. इस बहुरंगी पोल्का डॉट साड़ी लुक को अपनाया

Sara Ali Khan

Image Credit: Canva

 माधुरी अपनी पोल्का साड़ी को एक आकर्षक बेल्ट के साथ पहनकर बहुत ही आकर्षक लग रही हैं

Madhuri Dixit

Image Credit: Canva

प्रियंका लाल और सफेद पोल्का डॉट वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया

Priyanka Chopra

Image Credit: Canva

आप इन एक्ट्रेसेज से फैशन Inspiration ले सकती हैं. पोल्का डॉट ड्रेस में एक्ट्रेसेज का नजर आया ग्लैमरस अंदाज आप भी ट्राई कर सकती हैं

Mobile Of The Year को पाएं Rs 15000 के अंदर!
Find out More