Image Credit: Canva
Alcohol के साथ ये 7 चखना लेने से हो सकती है आपको परेशानी!
by Roopali Sharma |
APR
05, 2025
Alcohol पीते समय हर कोई कुछ न कुछ खाता है. हम इसे ‘चखना’ कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शराब को जहर बना सकता है?
Image Credit: Canva
Alcohol हो या बीयर या वाइन से बनी कोई नशीली चीज पीते समय कुछ चीजें खाना आपकी सेहत को बेहद नुकसान दे सकता है
Image Credit: Canva
Alcohol पीते समय क्या नहीं खाना चाहिए? आज हम आपको ऐसा फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शराब के साथ बिल्कुल नहीं खाना चाहिए
Image Credit: Canva
Alcohol
को सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर नहीं पीना चाहिए. इससे शरीर में Dehydration बढ़ता है, जिसके ज्यादा बढ़ने पर तबीयत बिगड़ सकती है
Image Credit: Canva
Soda & Cold Drinks
Alcohol पीते समय चिप्स, मूंगफली, बर्गर, नमकीन या फ्राइज जैसे हाई
सोडियम फूड
नहीं खाने चाहिए. इनसे आपकी सेहत को नुकसान होता है
Image Credit: Canva
Sodium Food
शराब में यीस्ट होता है. इस कारण उसके साथ कभी भी ब्रेड, केक, पेस्ट्रीज जैसी चीजें नहीं खानी चाहिए. इससे शरीर में दोगुना यीस्ट पहुंच जाता है
Image Credit: Canva
Cakes, Pastries
Alcohol
के साथ या उसे पीने के बाद आपको पनीर या चीज जैसे
डेयरी प्रॉडक्ट्स न
हीं खाने चाहिए. इनमें बहुत ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होती है
Image Credit: Canva
Dairy Products
कई लोग Alcohol के साथ नींबू या ऑरेंज डालकर Mocktails बनाते हैं. लेकिन यह मॉकटेल सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है
Image Credit: Canva
Lemon or Orange
Alcohol
के साथ कभी भी मीठा नहीं खाना चाहिए. खासतौर पर चॉकलेट का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. यह बेहद नुकसान दे सकता है
Image Credit: Canva
Chocolate
Visa Free Entry इन देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं Indians
Find out More