Image Credit: Canva
ये आदतें आपके दिमाग को कर रही हैं समय से पहले ही बूढ़ा
by Roopali Sharma | mar 21, 2025
इंसान का ब्रेन शरीर को सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक होता है. इसका हमारे शरीर पर पूरी तरह कंट्रोल होता है
Image Credit: Canva
आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ खराब आदतों का ना केवल सेहत बल्कि ब्रेन हेल्थ पर भी असर पड़ता है
Image Credit: Canva
कम उम्र में आपकी इन आदतों की वजह से दिमाग समय से पहले बूढ़ा हो सकता है. आइए जानते हैं उन आदतों के
बारे में
Image Credit: Canva
नींद की कमी
से याददाश्त भी कम होने लगती है. हेल्दी ब्रेन के लिए रोजाना ठीक समय पर 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए
Image Credit: Canva
Lack Of Sleep
लंबे समय तक स्क्रीन देखने से दिमाग पर काफी असर पड़ता है. स्क्रीन की वजह से न केवल आंखों बल्कि आपका दिमाग भी सुस्त हो सकता है
Image Credit: Canva
Screen Time
नशीली चीजों का सेवन करने से मस्तिष्क के सेल्स को नुकसान होता है. जिस वजह से याददाश्त कमजोर हो
सकती है
Image Credit: Canva
Drug Abuse
जब हम अपने शरीर को रिलैक्स करने, आराम करने और खुद को रिचार्ज करने का मौका नहीं देते तो हमारी मेंटल बैटरी ट्रेन होने लगती है
Image Credit: Canva
Not Doing Self Care
लगातार तनाव में रहने की आदत न केवल आपके मस्तिष्क को कमजोर करती है, बल्कि आपकी याददाश्त पर भी प्रभाव डालती है
Image Credit: Canva
Tension
दूसरों के चक्कर में कभी न बदलें अपनी 8 अच्छी आदतें
Find out More