Adventure Sports के लिए बेस्ट हैं भारत की 8 जगहें
by Roopali Sharma |
APR
05, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
गर्मी का मौसम बच्चों के लिए बेहद खास होता है. S
ummer Vacation
में बच्चों को घूमने का मौका भी मिल जाता है
Image Credit: Canva
लेकिन इस बार आप अपनी छुट्टियों में शिमला-मनाली में घूमने की बजाय किसी Adventure Trip पर जा
सकते हैं
Image Credit: Canva
अगर आप भी Adventure Trip प्लान करने का सोच रहे हैं तो चलिए आपको कुछ ऐसे Indian destinations के बारे में बताते है
Image Credit: Canva
एडवेंचर ट्रिप के लिए सबसे पहला नाम तो लेह लद्दाख का आता है. यहां के खूबसूरत रास्ते और मौसम आपके मन को मोह लेंगे
Leh Ladakh
Image Credit: Canva
अगर आप रिवर राफ्टिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए ऋषिकेश Popular Destination है. ये जगह रोमांच के लिए जानी
जाती है
Rishikesh
Image Credit: Canva
इस जगह पर देश-विदेश के लोग एडवेंचर करने आते हैं. यहां आप
Paragliding
के अलावा आप ट्रैकिंग और नेचर वॉक का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं
Bir Billing
Image Credit: Canva
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जो अपने साफ़ नीले पानी और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं, Adventure के लिए बेहतरीन जगह हैं
Andaman
Image Credit: Canva
मनाली, हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा एक Popular Tourist Destinations है, जो एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी मशहूर है
Manali
Image Credit: Canva
गोवा, जो अपने खूबसूरत समुद्र और नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है, Adventure Sports के लिए भी एक बेहतरीन
जगह है
Goa
Alcohol के साथ ये 7 चखना लेने से हो सकती है आपको परेशानी!
Find out More