Image Credit: Canva

IPL के खिलाड़ी Abhishek Sharma किसको कर रहे हैं डेट?

by Roopali Sharma | APR 14,  2025

Image Credit: Canva

Abhishek Sharma ने IPL के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर  लिया है

Image Credit: Canva

55 गेंदों पर 141 रन बनाने वाले Abhishek की हर कोई तारीफ कर रहा हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक ने बल्ले से जो तबाही मचाई

Image Credit: Canva

24 साल के अभिषेक ने बेहद ही कम समय में जो सफलता हासिल की है, उसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh का भी हाथ रहा है

Image Credit: Canva

​रिपोर्ट्स के मुताबिक Abhishek Sharma दिल्ली की रहने वाली लैला फैजल को डेट कर रहे हैं. इन दोनों के साथ में फोटो भी वायरल हुए थे

Image Credit: Canva

Abhishek Sharma की Girlfriend Laila Faisal एक Instagram Influencers हैं और साथ ही अपना लग्जरी कपड़ों का ब्रांड चलाती हैं

Image Credit: Canva

Abhishek Sharma का जन्म 4 सितंबर 2000 को हुआ था और वे फिलहाल 24 साल के हैं

Image Credit: Canva

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी गर्लफ्रेंड Laila Faisal का भी जन्म 2000 में ही हुआ था और वे भी 24 साल की ही हैं

Image Credit: Canva

इंस्टाग्राम पर 28,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ, लैला ने खुद अक्सर फैशन टिप्स और लाइफस्टाइल को लेकर पोस्ट करती रहती हैं

Image Credit: Canva

लैला फैसल की सटीक नेटवर्थ की जानकारी नहीं है. लेकिन उनके ब्रांड को देखते हुए वो करोड़ों की मालिक हो सकती है, जो उन्होंने खुद कमाई है

Image Credit: Canva

वहीं क्रिकेटर Abhishek Sharma की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 12 करोड़ रुपये है

ये हैं भारत के 8 सबसे अमीर राज्य, जानिए कौन है नंबर एक पर? 
Find out More