Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  04,  2025

साफ पानी के लिए RO के इस्तेमाल से पहले जान ले ये सच्चाई

लोग स्वस्थ रहने के लिए RO से फिल्टर पानी पीते हैं ताकि अशुद्ध पानी से कोई बीमारी न हो जाए, लेकिन ये सच नहीं है

Image Credit: Pinterest

RO से फिल्टर पानी

RO से फिल्टर पानी, पानी से अशुद्धियों, रसायनों और हानिकारक तत्वों को तो हटाता है, लेकिन साथ ही साथ कुछ जरूरी मिनरल्स को भी निकाल देता है

Image Credit: Pinterest

ये है RO की सच्चाई

RO मशीनें पानी से कैल्शियम और मैग्नीशियम को भी हटा देती हैं, जो शरीरिक ऊर्जा के लिए जरूरी है इसलिए, लंबे समय तक RO का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

Image Credit: Pinterest

क्यों खतरनाक है RO वाटर

RO का उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि फिल्टर किए पानी में 200 से 250 mg प्रति लीटर की दर से घुले हुए ठोस पदार्थ शामिल रहें

Image Credit: Pinterest

कैसा हो RO का पानी

RO (रिवर्स ऑस्मोसिस) पानी पीने से कुछ बीमारियों से तो बचा जा सकता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं

Image Credit: Pinterest

RO पानी के नुकसान

RO के पानी में पर्याप्त खनिज नहीं होते और यह पानी शरीर से खनिज खींच भी लेता है यानी जब हम कुछ खाते हैं तो उसके खनिज भी शरीर से निकल सकते हैं

Image Credit: Pinterest

पानी में नहीं रहते पर्याप्त खनिज

खनिजों की कमी से हड्डियों का घनत्व कम हो सकता है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है.

Image Credit: Pinterest

हड्डियों का कमजोर होना

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि आरओ पानी हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकता है.

Image Credit: Pinterest

हार्ट की बीमारी

RO का पानी पीने के बजाय पानी को उबालकर और सूती कपड़े से छानकर पिया जा सकता है

Image Credit: Pinterest

पानी को शुद्ध कैसे करे

RO पानी पीने से कुछ बीमारियों से बचाव हो सकता है, लेकिन इसके लम्बे समय तक उपयोग से बीमारियां उत्पन्न भी हो सकती है इसलिए खनिज युक्त खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ का सेवन करें.

Image Credit: Pinterest

ध्यान रखे

सावन और तीज के लिए 9 खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन
Find out More