Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 01,  2025

पहने ये विंटर स्टाइलिश बूट्स जो हो आपके हर ड्रेस के साथ सूट 

ये बूट्स डेली वीयर में कम्फर्ट और स्टाइल दोनों देते हैं। सर्दियों में ये पैरों को गर्म भी रखते हैं

Image Credit: pinterest

एंकल बूट्स

इनके साइड में लगी इलास्टिक इन्हें पहनना सिंपल बनाती है। जीन्स और स्कर्ट दोनों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं

Image Credit: pinterest

चेल्सी बूट्स

ये बूट्स लड़कियों को लंबा और स्टाइलिश लुक देते हैं। पार्टी या फैंसी आउटफिट में इनका यूज ज़्यादा होता है

Image Credit: pinterest

हाई हील बूट्स

नी हाई बूट्स नी तक आने वाले बूट्स सर्दियों में गर्मी और फैशन दोनों बढ़ाते हैं। शोर्ट ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं

Image Credit: pinterest

नी हाई बूट्स

इनका लुक थोड़ा रफ़ और बोल्ड होता है। डेनिम, जैकेट या स्कर्ट हर स्टाइल में एक अलग दमदार लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

कोम्बैट बूट्स

इनमें मोटा सोल होता है जो हाईट और कम्फर्ट दोनों बढ़ाता है। मोडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए ये बेस्ट चोइस हैं

Image Credit: pinterest

प्लेटफॉर्म बूट्स

अंदर से सोफ्ट फर वाले ये बूट्स बहुत गर्म और आरामदायक होते हैं। सर्दियों के वूलन आउटफिट्स के साथ बहुत प्यारे लगते हैं

Image Credit: pinterest

 फर बूट्

बर्फीले या बहुत ठंडे मौसम में ये पैरों को सिक्योर और होट रखते हैं। इनकी पकड़ अच्छी होती है इसलिए चलना सिंपल होता है

Image Credit: pinterest

 स्नो बूट्स

मोटे और हैवी डिज़ाइन वाले ये बूट्स गर्ल्स को स्ट्रॉन्ग और कूल लुक देते हैं। जीन्स और लेदर जैकेट के साथ परफेक्ट लगते हैं

Image Credit: pinterest

बाइकर बूट्स

इनमें लगी लेस इन्हें फिट और स्टाइल दोनों देती है। कैज़ुअल वीयर में ये हमेशा ट्रेंडी दिखाई देते हैं

Image Credit: pinterest

लेस अप बूट्स

बिना मेकअप भी कैसे लगे ब्यूटीफुल, इन एक्ट्रेस ने दिए टिप्स
Find out More