Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 26,  2025

विंटर स्पेशल होममेड रिच और हॉट चॉकलेट रेसिपी आज ही बनायें घर पर

घर पर बनी होट चोकलेट सर्दियों में बोडी को गर्माहट और दिल को सुकून देती है, आइये गरम गरम सर्व के लिए होट चोकलेट बनाने की रेसिपी जानते है:

Image Credit: pinterest

एक पैन में एक कप दूध डालें धीमी आंच पर दूध गरम करें ध्यान रखें दूध उबलना नहीं चाहिए

Image Credit: pinterest

मिल्क

गरम दूध में एक चम्मच कोको पाउडर डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिक्स करना चाहिए ताकि गांठ न पड़े

Image Credit: pinterest

 कोको पाउडर

स्वाद अनुसार चीनी मिलाकर लगातार चलाते रहना चाहिए जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए

Image Credit: pinterest

चीनी

डार्क चोकलेट को छोटे टुकड़ों में काटकर दूध में डालकर मिलाने से स्वाद और क्रीमी हो जाता है

Image Credit: pinterest

डार्क चोकलेट

एक पैन में एक कप दूध डालें धीमी आंच पर दूध गरम करें ध्यान रखें दूध उबलना नहीं चाहिए

Image Credit: pinterest

 धीमी आंच पर पकाएं

एक चम्मच फ्रेश क्रीम या मक्खन डालकर इससे हॉट चॉकलेट रिच बनती है स्वाद और स्मूद हो जाता है

Image Credit: pinterest

क्रीम या मक्खन

हॉट चॉकलेट को हल्का गाढ़ा होने देंना चाहिए ज्यादा गाढ़ी न करें सही कंसिस्टेंसी पर गैस बंद करना जरूरी है

Image Credit: pinterest

गाढ़ा होने दें

तैयार हॉट चॉकलेट को कप में डालकर कप पहले से गरम हो तो बेहतर है इससे ड्रिंक ज्यादा देर गरम रहती है

Image Credit: pinterest

कप में डालें

क्रिसमस पार्टी के लिए 10 ट्रेंडी और क्यूट मेहंदी डिज़ाइन
Find out More