Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 11,  2025

विंटर लुक को खास बनाने वाली 10 फैशनेबल कैप्स

इस कैप में ऊपर बड़ा नरम पोम-पोम लगा होता है। यह गर्म भी रहती है और लुक को क्यूट व ब्यूटीफुल बनाती है

Image Credit: pinterest

पोम-पोम बीनी

यह थोड़ी ढीली और पीछे की ओर लटकी रहती है। इसे पहनने से कम्फर्टेबल, कूल और कैज़ुअल लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

स्लाउची बीनी

इस कैप पर मोटी बुनाई वाले डिजाइन बने होते हैं। यह बहुत गर्म रहती है और क्लासिक, क्लीन लुक देती है

Image Credit: pinterest

केबल निट कैप

यह गोल और सोफ्ट स्टाइलिश टोपी होती है। इसे पहनने से एलीगेंट, क्लीन और फ्रेंच-स्टाइल लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

बेरेट

यह नकली फर से बनी होती है और काफी गर्म रहती है। विंटर में यह शानदार और थोड़ा ग्लैम लुक देती है

Image Credit: pinterest

फ़ोक्स फर कैप

यह पगड़ी जैसी डिजाइन वाली कैप होती है। इसे पहनने से यूनिक, ट्रेंडी और थोड़ा बोहो-स्टाइल लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

टर्बन स्टाइल कैप

इन कैप्स पर अलग-अलग पैटर्न और रंग होते हैं। ये साधारण विंटर लुक में भी फ्रेशनेस और रंग भर देती हैं

Image Credit: pinterest

प्रिंटेड या मल्टीकलर कैप

इन कैप्स में छोटे जानवरों जैसे कान लगे होते हैं। यह बहुत क्यूट लगती है और बच्चों व यंग में पसंद की जाती है

Image Credit: pinterest

एनिमल ईयर कैप

इसमें एक जैसी डिजाइन का कैप और स्कार्फ होता है। यह लुक को मैच करता है और ज्यादा गर्मी भी देता है

Image Credit: pinterest

कैप और स्कार्फ सेट

इस कैप पर फूल, मोती या छोटी सजावट लगी होती है। यह सिंपल कैप में भी खूबसूरत और फेमिनिन टच जोड़ती है।

Image Credit: pinterest

डेकोरेटिव फ्लावर कैप

विंटर आते ही में नजर से दूर हो जाते है ये 10 एनिमल्स 
Find out More