Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 16,  2025

इस लक्जरी साबुन से नहाएं या लॉकर में रखें, बताना है मुश्किल

यहां सोने और हीरे के चूर्ण से बने दुनिया के सबसे महंगे साबुन के बारे में बता रहे है जो कि एक लक्ज़री साबुन है.

Image Credit: pinterest

एक साबुन की कीमत 2,800 अमेरिकी डोलर (लगभग 2.3 लाख रुपये) है.

Image Credit: pinterest

कीमत और खासियत

इसमें 17 ग्राम गोल्ड पाउडर, 3 ग्राम डायमंड पाउडर, शहद और ओलिव ओइल का यूज होता है.

Image Credit: pinterest

बनाने के इंग्रीडिएंट

साबुन के ऊपर साबुन खरीदने वाले का नाम भी लिखा होता है.

Image Credit: pinterest

ऐसा है दिखने में

इस लक्ज़री साबुन का उपयोग स्किन की देखभाल के लिए किया जा सकता है.

Image Credit: pinterest

उपयोग

इस साबुन को बदर हसन एंड संस ने बनाया है, जो लेबनान के त्रिपोली में है.

Image Credit: pinterest

मैन्युफैक्चरर

साल 2013 में कतर की फर्स्ट लेडी को यह साबुन गिफ्ट किया गया था.

Image Credit: pinterest

गिफ्ट के लिए

इसमें सोने और हीरे जैसी कीमती चीज़ें मिलाई जाती हैं, जो इसकी हाई प्राइस का कारण है.

Image Credit: pinterest

हाई प्राइस 

यह स्किन को सोफ्ट और ग्लोइंग बनाता है और इसका मनोवैज्ञानिक इफेक्ट भी होता है.

Image Credit: pinterest

स्किन इफेक्ट

यह साबुन स्पेशल ओर्डर पर ही बनाया जाता है इसे बेचने के लिए नहीं बनाया गया था.

Image Credit: pinterest

स्पेशल फीचर

बॉलीवुड के सबसे धनी परिवार की नेटवर्थ, कपूर और बच्चन भी पीछे
Find out More