Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma | OCT 07
,
2025
दुनिया की सबसे जहरीली मछली जिसके काटने पर 30 मिनट में मौत
स्टोनफिश को दुनिया की सबसे जहरीली मछली माना जाता है, इसके बारे में रोचक और हैरान करने वाले फैक्ट दिए गए हैं:
Image Credit: istock
इसके विषैले कांटे कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जिससे इलाज न होने पर मौत भी हो सकती है.
Image Credit: istock
दुनिया की सबसे जहरीली मछली
इसका नाम इसके पत्थरों जैसी शक्ल के कारण स्टोन फिश पड़ा है.
Image Credit: istock
मास्टर ओफ डिसगाइज़
इसकी पीठ पर 13 कांटे होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में विषैले थैले होते हैं.
Image Credit: istock
घातक कांटे
यह बिना हिले-डुले जगह पड़ी रहती है और जैसे ही कोई कीट पास से गुजरता है, यह उसे निगल जाती है.
Image Credit: istock
शिकार का तरीका
स्टोन फिश पानी के बाहर भी 24 घंटे तक जीवित रह सकती है.
Image Credit: istock
पानी के बाहर भी जीवित रहना
स्टोन फिश के डंक से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एंटीवेनम विकसित किया गया था.
Image Credit: istock
एंटीवेनम का विकास
इसकी डरावनी और अजीबोगरीब दिखावट के कारण इसे “शैतान मछली” भी कहते हैं.
Image Credit: istock
अजीबोगरीब दिखावट
कुछ देशों, जैसे जापान और चीन, में इसे एक स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में खाया जाता है.
Image Credit: istock
कुछ जगहों पर स्वादिष्ट व्यंजन
वायरल हो रही है मेहंदी की ये डिजाइन इस करवा चौथ पर
Find out More