Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 18,  2025

तुलसी का पौधा गया हो सुख , तो विसर्जन करने से पहले जान लो ये पुजा विधि,

पूरे रेस्पेक्ट के साथ सूखे पौधे को जड़ सहित निकालें और किसी होली रिवर या पौंड में विसर्जित कर दे

Image Credit: pinterest

विसर्जित करें

पौधे को विसर्जित करते टाइम तुलसी माता से भूल-चूक के लिए क्षमा भी मांगें

Image Credit: pinterest

फोरगिवनेस

सूखे हुए पौधे को हटाने के बाद तुरंत गमले में एक नया तुलसी का पौधा लगा दें

Image Credit: pinterest

न्यू प्लांटेशन

सूखी हुई तुलसी की लकड़ी को वाटर से वाश करके, वाइट क्लोथ में बांधकर घर के मैंन डोर पर रखने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है

Image Credit: pinterest

लकड़ी का उपयोग

भगवान विष्णु के भोग में तुलसी के सूखे हुए पत्तों का यूज़ किया जा सकता है, क्योंकि इनका उपयोग भी प्योर माना जाता है

Image Credit: pinterest

सूखे पत्ते

सूखे तुलसी के पत्ते  को माता लक्ष्मी को भेंट देने से घर में धन प्राप्ति और प्रोस्पेरिटी बनी रहती है लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है

Image Credit: pinterest

धन प्राप्ति

ज्यादा पानी देने से बचें तुलसी को रोजाना पानी न दें। मिट्टी की नमी जांच कर ही पानी डालें, स्पेशली विंटर में

Image Credit: pinterest

भविष्य में तुलसी की देखभाल

तुलसी के प्लांट को अच्छी ग्रोथ के लिए डेली कुछ घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है

Image Credit: pinterest

पर्याप्त धूप दें

कभी कभी जड़ों के पास से मिट्टी  हल्के हाथ से पलटें ताकि कीड़े हट जाएं और जड़ों को हवा मिले। ध्यान रखें कि पौधा नहीं कटे

Image Credit: pinterest

गमले की मिट्टी पलटें

तुलसी का डेली श्रद्धा के साथ पूजन करना चाहिए इससे आशीर्वाद बना रहता है और सुख समृद्धि बनी रहती है

Image Credit: pinterest

श्रद्धा से पूजन

ब्लेज़र को ऐसे करें स्टाइल, हर आउटफिट में लगेगा क्लासी और मॉडर्न
Find out More