Image Credit:istock
by Roopali Sharma | AUG 29
,
2025
बिना डिग्री के कमाएं लाखों, इन 8 करियर आईडिया से!
बिना मास्टर डिग्री के भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, करियर स्किल्स, अनुभव और सीखने की ललक पर निर्भर करता है, न कि सिर्फ डिग्री पर.
Image Credit:istock
इसके लिए आपको सर्च इंजन ओप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और कंटेंट मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए
Image Credit:istock
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
यदि आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में स्किल हैं, तो यह आपके लिए ग्रेट ओप्शन हो सकता है.
Image Credit:istock
वेब डेवलपर
क्रिएटिविटी और विजुअल कम्युनिकेशन में इंटरेस्ट रखने वाले लोग ग्राफिक डिजाइनिंग में सफल हो सकते हैं.
Image Credit:istock
ग्राफिक डिजाइनर
यदि आप लिखने या वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो वीडियो एडिटर के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Image Credit:istock
कंटेंट क्रिएटर/राइटर
वेडिंग और दूसरे को ओर्गनाइज़ करने के लिए इवेंट मैनेजर की काफी मांग है और इसकी कोई फिक्स लिमिट नहीं है.
Image Credit:istock
इवेंट मैनेजर
आज के समय में लोग अपनी हेल्थ के लिए जागरूक रहते हैं, आप लोगों को फिटनेस के लिए इंस्पायर कर सकते हैं.
Image Credit:istock
फिटनेस ट्रेनर
घर और प्रोपर्टी खरीदने-बेचने के काम में आप बायर्स और सेलर्स के बीच एजेंट का काम कर सकते हैं.
Image Credit:istock
रियल एस्टेट एजेंट
यदि आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बनकर ब्रांड्स के साथ काम कर सकते है.
Image Credit:istock
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
हर महीने की बचत से कैसे बने करोड़पति जानिए
Find out More