BSNL ले आया Jio-Airtel से भी सस्ता प्लान!
Moneycontrol News March 5, 2024
भारत संचार निगम लिमिटेड के पास 107 रुपये का प्लान है जिसमें पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है
बीएसएनएल अपने सस्ते और लंबी वैलिडिटी के लिए जाना जाता है
अगर आप सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो BSNL का 107 रुपये का प्लान आपके काम आ सकता है
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 35 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है
इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान BSNL के सबसे सस्ते प्लान में से एक है. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है
ये प्लान एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी देता है. इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल की सर्विस मिलेगी
BSNL के ग्राहक जो भी लोग कम पैसे में सिम को एक्टिव रखने के लिए प्लान तलाश रहे हैं ये प्लान उन लोगों के काम आएगा
इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मुफ्त मिलती है. ये प्लान आपनी सिम को 35 दिनों के लिए एक्टिव रखेगा
अगर आप अपने लिए सस्ते प्लान और थोड़े डेटा के साथ देख रहे हैं तो ये प्लान आपकी मदद कर सकता है
SBI करोड़ों ग्राहकों को कर रहा मालामाल
Find out More