पहली कमाई से ही चालू कर दें इस तरह के Investment Plan

Moneycontrol News May 20, 2024

By Roopali Sharma

पहली नौकरी सभी के लिए बेहद खास होती है. खुशियों के साथ यह कई जिम्मेदारियां भी साथ लाती है

इन जिम्मेदारियों से आप बच नहीं सकते. इसलिए बेहतर है कि समय बर्बाद किए बगैर बचत के मामले में आप होशियारी दिखाएं

बचत जितनी जल्द शुरू की जाए, फायदा उतना ही ज्यादा रहता है

सबसे पहले आप अपना बजट तैयार करें. आपको अपनी कमाई भी मालूम है और खर्च भी. संभव है कि नौकरी के साथ खर्च में बढ़त हो, मगर उसे बेकाबू न होने दें

Budget For Expenses

जरूरी है कि आप वित्तीय लक्ष्य भी बनाएं. इसमें आप अपने लिए नया घर खरीदना, शादी आदि को भी शामिल कर सकते हैं

Set Financial Goals

 युवाओं को जितना जल्द हो सके उतना जल्द सेविंग्स और इनवेस्टमेंट शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश करना सबसे आसान है

Invest In SIP

सिर्फ बजट बनाने और निवेश शुरू कर देने सी ही आपका काम खत्म नहीं हो जाता. जरूरी है कि आप Financial प्लानिंग के साथ टैक्स प्लानिंग भी करें

Tax Planning

बीमा का मकसद आर्थिक सुरक्षा है. जीवन बीम पॉलिसी खरीदकर आप अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा देते हैं

Life Insurance Plan

नौकरी लगते ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देना बेस्ट एप्रोच है. इससे धीरे धीरे मोटी सेविंग हो सकती हैं 

रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी कमी, इस स्कीम्स से
Find out More