ये क्या? अचानक Gold-Silver के दाम में बड़ी गिरावट!
by Roopali Sharma |
APR
07, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
वेडिंग सीजन से पहले सोना चांदी के खरीदारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सोने चांदी की कीमत आसमान से अब जमीन पर आने लगी है
Image Credit: Canva
यूपी के वाराणसी में सोमवार (7 अप्रैल) को Bullion Market खुलने के साथ सोने की कीमत में 980 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट आई
Image Credit: Canva
वहीं बाजार में चांदी की कीमत 5000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स के कारण घटता बढ़ता रहता है
Image Credit: Canva
7 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 980 रुपये टूटकर 90810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 6 अप्रैल को इसका भाव 91790 रुपये था
Image Credit: Canva
वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 900 रुपये गिरकर 83250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई
Image Credit: Canva
7 अप्रैल को बाजार में उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. बाजार में चांदी की कीमत 5000 रुपये लुढ़कर 94000 रुपये प्रति किलो हो गई है
Image Credit: Canva
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी
होता है
Image Credit: Canva
उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है. ऐसे में यह समय खरीदारी के लिए काफी अच्छा है
Post Office की धांसू स्कीम! सरकार की गारंटी के साथ!
Find out More