Retirement में टैक्स बचाना है तो अपनाएं ये टिप्स

by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

आज हम आपको रिटायरमेंट में टैक्स बचाने के टॉप 8 टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से लोग इनकम टैक्स में काफी बचत कर सकते  हैं

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आपको विविधता और रिटर्न मिल सकता है, साथ ही टैक्स भी  बचेगा

Investing Mutual Funds

 राष्ट्रीय पेंशन योजना, यानी NPS  में किए गए निवेश पर आपको 50,000 रुपये की छूट (इनकम टैक्स एक्ट की धारा  80CCD1B) मिल सकती है

National Pension Scheme

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर टैक्स छूट मिल सकती है, जिससे आपको रिटायरमेंट में स्वास्थ्य संबंधी खर्चों पर टैक्स नहीं देना  पड़ेगा

Health Insurance

घर किराए पर देने से होने वाली आय पर टैक्स बचा सकते हैं.  इसके लिए आपको हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का लाभ उठाना  होगा 

Estate Planning

एंडोमेंट और सिंकिंग फंड रिटायरमेंट में टैक्स प्लानिंग के लिए मूल्यवान उपकरण हो सकते हैं. एंडोमेंट पॉलिसी आपको टैक्स लाभ के साथ निवेश करने की अनुमति देती है

Endowment & Sinking Fund

अगर आपने बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लोन लिया है तो आप इनकम टैक्स एक्ट की धारा-80E के तहत 100% छूट पा सकते हैं

Education Loan

हर वित्त वर्ष में अपनी कमाई पर टैक्स अदा करने के बाद आयकर विभाग के साथ  लेखा-जोखा शेयर करना पड़ता है, जिसे इनकम टैक्स रिटर्न  दाखिल करना  कहते हैं

ITR

इनकम टैक्स भरने के लिए दो-दो व्यवस्थाएं मौजूद हैं, जिन्हें  Old Tax Regime और  New Tax Regime कहा जाता है.  आप अच्छी तरह सोच-समझकर ही टैक्स सिस्टम चुनें

Tax Regime

रिटायरमेंट टैक्स प्लानिंग आपके धन की सुरक्षा और लाइफस्टाइल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.  इन सुझावों को लागू करके, आप रिटायरमेंट टैक्स प्लानिंग कर सकते हैं

अब महंगी नहीं हो पाएगी प्याज, बन गया यह प्लान!
Find out More