Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

लाइफस्टाइल के इन खर्चों में छिपी है आपकी कंगाली

रोज बार-बार ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना या “छोटी-छोटी” शॉपिंग आपकी सेविंग्स चुपचाप खत्म कर रही होती हैं।

Image Credit: Pinterest

छोटे-छोटे खर्च जो दिखते नहीं

हर चीज UPI, कार्ड से बिना कैश के हो जाती है, जिससे खर्च का एहसास ही नहीं होता।

Image Credit: Pinterest

डिजिटल पेमेंट से खर्च

Netflix, Prime, Spotify… क्या वाकई सबकी जरूरत है या सिर्फ स्टेटस के लिए ले रखे हैं?

Image Credit: Pinterest

OTT और सब्सक्रिप्शन का झांसा

घर बैठे-बैठे ग्रोसरी, कपड़े, गैजेट्स—convenience के नाम पर धीरे-धीरे बजट बिगड़ता है।

Image Credit: Pinterest

आसान कस्टमर कल्चर का धोखा

डिस्काउंट और सेल देखकर फौरन खरीदना—बिना सोचे, ये जेब साफ कर देता है।

Image Credit: Pinterest

इम्पल्स खरीदारी का असर

बार-बार बाहर से मंगा खाना महंगा भी है और सेहत के लिए भी अच्छा नहीं।

Image Credit: Pinterest

फूड डिलीवरी की आदत

महीने में बार-बार दोस्तों के साथ पार्टी करना या बाहर खाना, फालतू खर्चा बढ़ाता है।

Image Credit: Pinterest

वीकेंड पार्टीज और डाइनआउट्स

सैलरी बढ़ी, लेकिन सेविंग्स वही की वही—हर बार “upgrade” करने से पैसा नहीं बचता।

Image Credit: Pinterest

लाइफस्टाइल क्रिप का झटका

क्या गैजेट अपग्रेड या ब्रांडेड कपड़े लेना वाकई जरूरत है?

Image Credit: Pinterest

‘जरूरत’ बनाम ‘चाहत’ में फर्क 

खर्च और बचत का शेड्यूल नहीं बनाने से पैसे हाथ से फिसल जाते हैं।

Image Credit: Pinterest

बजट ना बनाना

एक्सपेंस ट्रैकर या ऐप्स से खर्च की जानकारी न रखने पर फिजूलखर्ची पकड़ में नहीं आती।

Image Credit: Pinterest

खर्च को ट्रैक न करना

आसान EMI विकल्प, बड़े खर्च को छोटा दिखाते हैं—लेकिन ब्याज के साथ सेविंग्स घटाते हैं।

Image Credit: Pinterest

हर बार EMI पर खरीदना

लॉन कटिंग, पेट हेयरकट, या दूसरी paid सर्विस-कुछ तो खुद भी किया जा सकता है।

Image Credit: Pinterest

छोटे-छोटे सर्विस खर्च

बिना गोल सेट किए सेविंग्स नहीं बढ़ती-इमरजेंसी फंड, इंवेस्टमेंट के लिए माइंडसेट जरूरी है।

Image Credit: Pinterest

सेविंग्स का टार्गेट सेट न करना

जरूरत और सुविधा में संतुलन बनाएं, तभी लाइफस्टाइल एन्जॉय भी होगी और सेविंग्स भी बढ़ेगी।

Image Credit: Pinterest

सीमाएं तय करें, सुखी रहें

लाइफ में संतुलन, बजटिंग और जरूरत को प्राथमिकता दें-छोटी आदतें बदलें, फाइनेंशियल स्ट्रेस घटाएं!

Image Credit: Pinterest

ITR भरने के लिए Form 16 में क्या चेक करें!
Find out More