Image Credit: Canva

सिर्फ 50rs से करोड़पति बनने का मौका, जानें कैसे?

by Roopali Sharma | FEB 08,  2025

कम सैलरी, ज्यादा खर्च करोड़पति बनना तो नामुमकिन है. हममें से ज्यादातर लोगों का यही मानना होता है लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है

Image Credit: Canva

सही तरह से Investment किया जाए तो आसानी से करोड़ों का फंड बनाया जा सकता है. हर दिन सिर्फ 50 रुपए बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे

Image Credit: Canva

अगर आप 50 रुपए रोज बचाते हैं तो महीने में 15,00 रुपए बचा लेंगे. इस रकम को हर महीने आपको SIP के जरिए Mutual Funds में लगाना है

Image Credit: Canva

 Mutual Funds मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है. इसमें रिटर्न की गारंटी  नहीं होती. लेकिन एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि लॉन्‍ग टर्म में इसमें 12 से 15% का रिटर्न भी मिल सकता है

Image Credit: Canva

अगर आप हर महीने 15,00 रुपए Mutual Funds में निवेश करते हैं. इस निवेश को लगातार 30 साल तक जारी रखिए. 30 साल में आपके कुल 5,40,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट होंगे

Image Credit: Canva

अगर 15% रिटर्न मानकर चलें तो इस पर 99,74,731 रुपए (करीब 1 करोड़  रुपए) ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे

Image Credit: Canva

SIP उन लोगों के लिए बेस्‍ट है, जो एकमुश्‍त बड़ी रकम कहीं निवेश नहीं  कर पाते. इसमें सिर्फ 500 रुपए से ही निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है

Image Credit: Canva

इसका रिटर्न भी तमाम स्‍कीम्‍स के मुकाबले काफी अच्‍छा है. इसमें  Compounding का फायदा मिलता है. आप जितने लंबे समय तक इसमें निवेश करेंगे,  उतना ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं

Image Credit: Canva

लॉन्‍ग टर्म की SIP में आपको Rupee Cost Averaging का फायदा मिलता है.  इससे बाजार का जोखिम कम होता है और लॉन्‍ग टर्म में रिटर्न काफी अच्‍छा मिलता है

Image Credit: Canva

अगर आप हर महीने 10,000 रुपए भी कमाते हैं तो आपको कम से कम 2,000 रुपए निवेश करने चाहिए

Image Credit: Canva

Post Office की इस स्कीम का ब्याज ही बना देगा आपको लखपति!
Find out More