Image Credit: Canva

कम उम्र में कैसे बनाएं Financial Portfolio 

by Roopali Sharma | DEC 12,  2024

Financial Portfolio बनाना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि यह आपके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बनता है  

Image Credit: Canva

चाहे घर खरीदने की बात हो, रिटायरमेंट प्लान की या फिर सिंपल वेल्थ की, एक अच्छा पोर्टफोलियो ही आपके लिए सबसे अच्छा सलाहकार होता है 

Image Credit: Canva

अच्छा पोर्टफोलियो किस्मत की बात नहीं होती है, बल्कि समझदारी से लिए गए और सोचे-समझे फैसलों की बात  होती है

Image Credit: Canva

द इनफिनिटी ग्रुप के फाउंडर ने बताया कि कैसे आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए. उन्होंने स्टेपवाइज जानकारी शेयर की है

Image Credit: Canva

  इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि किस इन्वेस्टमेंट प्लान का उपयोग करना चाहिए

Image Credit: Canva

Start With Clear Goals

ज्यादा फायदे की सबसे संभावना वाले निवेश योजनाओं पर विचार करें. आपका पोर्टफोलियो इस फैसले में आपकी काफ़ी मदद कर सकता है  

Image Credit: Canva

Know Comfort With Risk

अपने निवेश के परफॉर्मेंस को समय-समय पर रिव्यू करें. साथ ही बाजार के ट्रेंड्स और अपने फाइनेंशियल उद्देश्यों में होने वाले बदलावों के प्रति भी सतर्क रहे

Image Credit: Canva

Review & Adjust Regularly

सरकारी बॉन्ड या टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट भी सुरक्षित विकल्पों का बढ़िया विकल्प होता हैं

Image Credit: Canva

Investment Options

फाइनेंशियल पोर्टफोलियो आपको अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कारगर साबित हो सकता है. आज ऐसे निर्णय लें जो आपके भविष्य को सुरक्षित रखें

Image Credit: Canva

Investment 

अगर आप उलझन में हैं कि अपने पोर्टफोलियो को कैसे शुरू करें या कैसे बनाए रखें, तो एक एडवाइजर आपके लिए मददगार साबित हो सकता 

Image Credit: Canva

कम बचत में बड़ा Amount बनता है ये Investment
Find out More