हर महीने Home Loan की EMI से बिगड़ रहा है, बजट क्या? 

by Roopali Sharma | SEP 30, 2024

लगभग हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो.  इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ लोग वर्षों तक पैसे जोड़ते हैं तो कुछ लोग  बैंकों से लोन लेते हैं

भारत में अधिकतर लोग लोन लेकर प्रॉपर्टी खरीदते हैं. इससे फायदा ये होता है कि घर खरीदने के लिए एकमुश्त पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है

इसकी बजाय वे लोन लेते हैं और हर महीने इसकी किश्तें चुकाते हैं. हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि लोन पर लिए गए घर को बेचने की इच्छा कर जाती है

हमेशा हमारे मन में ये सवाल रहता है कि क्या फ्लैट को होम लोन पूरा होने से पहले इस बेचा जा सकता है? चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं

अगर आपके घर या फ्लैट पर होम लोन अभी पूरा नहीं चुका है और आप घर बेचना चाहते हैं. तो इसे बेच सकते हैं

 लेकिन इसे बेचने के लिए कुछ नियम-कायदे है, जिन्हें फॉलो करना होता है. सबसे पहले आपको घर बेचने से पहले उस बैंक से मंजूरी लेनी होगी, जिससे आपने होम लोन लिया है

अगर आपको ये प्रोसेस और भी आसान करना है, तो ऐसे व्यक्ति को घर बेचें जिसने उसी बैंक से लोन लिया हो, जहां से आपने भी लोन लिया है. इससे प्रोसेस और आसान हो जाता है 

 प्रॉपर्टी बेचने के लिए बैंक से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की जरूरत पड़ेगी.  वैसे लोन के बकाए वाले घर की बिक्री के लिए किसी रियल एस्टेट एक्सपर्ट से जरूर संपर्क कर लें 

CIBIL Score से पता चलता है बैंक से आपको लोन मिलेगा या नहीं?
Find out More