पंचायत की रिंकी का बड़ा खुलासा, इस शख्स पर रहती थी सबकी नज़र..
by Roopali Sharma | jun 12, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस सांविका अब घर-घर में फेमस हो गई हैं
Image Credit: Canva
शो पर उनके काम और एक्टर जितेंद्र कुमार के किरदार अभिषेक उर्फ सचिव जी के साथ उनका आंखों-आंखों में होने वाला रोमांस फैंस को खूब पसंद है
Image Credit: Canva
पंचायत में रिंकी की भूमिका में सानविका नजर आ रही हैं.उन्होंने बताया कि इस सीरीज के बाद उनकी जिंदगी बदल गई
Image Credit: Canva
इन दिनों सोशल मीडिया पर #रिंकी ट्रेंड कर रहा है एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सीजन 2 से लेकर अभी तक शानदार रिस्पॉन्स मिला है
Image Credit: Canva
एक्ट्रेस ने बताया कि अब सेट पर भी काफी कुछ बदल चुका है. मुझे अब लोग लीड कैरेक्टर के तौर पर देखते हैं
Image Credit: Canva
सानविका ने बताया कि पहले मुझे काफी छोटा और कैरेक्टर रोल मिला थे. लोग अब मुझे बड़े रोल भी ऑफर कर रहे हैं
Image Credit: Canva
सानविका ने कहा कि इतना प्यार पाकर अब मैं खुद को कम्पलीट फील कर रही हूं. जबसे दर्शकों ने अपनाया है
Image Credit: Canva
सानविका ने बताया दूसरे सीजन में काम कर पाना मुश्किल था. सीनियर एक्टर्स से डरा करती थी, क्योंकि उनका काम काफी था
Image Credit: Canva
लेकिन सीजन 3 के दौरान मैं कंफर्टेबल हो गई और हम सब अब एक परिवार की तरह काम करते हैं
Cannes 2025 फिल्म फेस्टिवल की Top 6 Dress की झलक!
Find out More