कट गया ई-चालान, घर बैठे जुर्माना करवा सकते हैं माफ़!

Moneycontrol News May 11, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप आप भी अपने कार या बाइक को लेकर सड़क पर जाते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है

चालान के डर के वजह से ही सही पर सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर लेते हैं जिससे कई सड़क हादसे होने से रुक जाते हैं

वैसे अगर गलती करने पर आपका चालान हो जाता है तो आप भर देते हैं. लेकिन तब क्या जब बिना गलती के भारी भरकम चालान फोन पर आ जाए?

यहां हम आपको बताएंगे कि अगर बिना गलती के फोन पर चालान आ जाए तो आपको क्या करना चाहिए

अगर आपका बिना किसी गलती के चालान कट गया है तो इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस सेल से कॉन्टैक्ट करें

Contact With Traffic Police

अगर आपका भी कोई चालान कटा है, और आप उसे माफ करवाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको पुलिस लोक अदालत की आधिकारिक  वेबसाइट ऑनलाइन बुकिंग  करवानी होगी

Online Booking

 इसके अलावा आप चाहें तो दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर  25844444 और 1095 पर कंप्लेंट कर सकते हैं ये दोनों नंबर चौबीस घंटे एक्टिव  रहते हैं

Complain

वैसे तो ज्यादातर मामलों में इसका सॉल्यूशन निकल आता है लेकिन फिर भी आपकी सुनवाई नहीं होती है तो आप कोर्ट का दरवाजा भी खटका सकते हैं

Court

अगर बिना गलती आपके पास भी ई-चालान आ जाता है तो आपको जुर्माना भरने की जरूरत नहीं है

क्या आप जानते हैं रिटायरमेंट बकेट रणनीति के बारे में?
Find out More