Image Credit: Canva

Vivek Oberoi ने बताई अमीर बनने की ट्रिक!

by Roopali Sharma | JAN O4, 2025

विवेक ओबेरॉय बीते कुछ वक्त से अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति है

Image Credit: Canva

अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इंवेस्टमेंट को लेकर सलाह दे  रहे हैं

Image Credit: Canva

हाल ही में विवेक को आवश्यक Financial Management पर चर्चा करते हुए देखा गया. वह आपकी वार्षिक आय के तीन गुना के बराबर बचत रखने की सलाह देते हैं

Image Credit: Canva

Savings Equal  

अभिनेता ने अधिक लाभ का वादा करने वाले जोखिम भरे निवेश के बजाय सुरक्षित निवेश साधनों RBI बांडों की सिफारिश की है

Image Credit: Canva

Recommendation Bonds

वहीं, इन्वेस्टमेंट को लेकर विवेक ओबेरॉय जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने की सलाह देते हैं

Image Credit: Canva

Hurried Decisions

वे यह भी सलाह देते हैं कि कमाई बढ़ने के बावजूद खर्चों पर कंट्रोल रखना जरूरी है इसलिए अपनी सेविंग की आदत को बनाए रखें

Image Credit: Canva

Habit of Saving

विवेक की कमाई को दो बड़े सोर्स हैं. पहला सोर्स कर्मा  इंफ्रास्ट्रक्चर रियल एस्टेट कंपनी और मेगा एंटरटेनमेंट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी

Image Credit: Canva

Income Source

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक भारत के 15 अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. उनका नेटवर्थ रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन से ज्यादा है

Image Credit: Canva

बच्चों से करवाएं Saving और बनाए उनका Bank Balance
Find out More