LIC के इस स्कीम में  रोज इन्वेस्ट करें 45 रुपये मिलेंगे 25 लाख!

by aMAN kUMAR | NOV 02, 2024

Image Credit: Canva

आज हम आपके लिए LIC की एक ऐसी योजना लेकर आए हैं, जिसमें अगर आप रोज मात्र 45 रुपये जमा करें तो आपको पूरे 25 लाख रुपये मिलेंगे।

Image Credit: Canva

इस योजना में, पॉलिसीधारक को सुनिश्चित रिटर्न मिलता है, जो आमतौर पर बोनस के रूप में होता है।

Image Credit: Canva

इस योजना का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) है। इसमें अगर आप रोजना 45 रुपये जमा करें तो आपको 25 लाख का रिटर्न मिलता है।

Image Credit: Canva

इस योजना में पॉलिसीधारक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के मामले में, अतिरिक्त लाभ भी दिया जाता है।

Image Credit: Canva

इस योजना में, पॉलिसीधारक को निःशुल्क लुक अवधि मिलती है। पॉलिसी खरीदने के बाद, पॉलिसीधारक 15 दिनों के अंदर पॉलिसी को रद्द भी कर सकते हैं।

Image Credit: Canva

एलआईसी दुर्घटना लाभ राइडर, एलआईसी न्यू क्रिटिकल इलनेस लाभ राइडर, एलआईसी आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर, और एलआईसी न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर मिलते हैं।

Image Credit: Canva

इस योजना में कम से कम 1 लाख का सम एश्योर्ड होता है। वहीं मैक्सिमम रकम की कोई लिमिट नहीं है।

Image Credit: Canva

LIC Jeevan Anand में आप करीब 1354 रुपये जमा कर 25 लाख का फंड जमा कर सकते हैं।

Image Credit: Canva

इस योजना में अगर आप 35 साल तक निवेश करते हैं, तो इसकी मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी।

Image Credit: Canva

सालाना के आधार पर आप इस योजना में करीब 16,300 और 35 साल में 5,70,500 का निवेश करते है लेकिन बदले में आपको 25 लाख रुपये मिलते हैं।

Image Credit: Canva

India की 7 सबसे सस्ती बाइक्स, माइलेज भी है दमदार
Find out More