Image Credit: Canva
गर्मियों में इन 5 बातों का रखें ध्यान चेहरे पर बर्फ़ लगाने से पहले..
by Roopali Sharma | jun 18, 2025
कभी भी बर्फ को चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए। इससे स्किन खराब हो सकती है।
Image Credit: Canva
हम आपको यहाँ चेहरे में बर्फ लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं और चेहरे पर बर्फ कैसे लगाना चाहिए इसके बारे में बताएंगे
Image Credit: Canva
बर्फ को ज्यादा देर तक सीधे अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो आपकी त्वचा में जलन महसूस हो सकती है
Image Credit: Canva
Skin irritation
चेहरे पर बर्फ का ज्यादा और बार-बार प्रयोग करने से ब्लड सर्कुलेशन को नुकसान पहुंच सकता है
Image Credit: Canva
Poor blood circulation
चेहरे पर लंबे समय तक बर्फ लगाने से त्वचा की ऊपरी परत जम सकती है, जिससे फ्रॉस्ट बाइट हो सकता है
Image Credit: Canva
Frostbite
ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स असंतुलित हो सकते हैं, जिससे चेहरे में एक्ने या पिंपले जैसी समस्याएं हो सकती हैं
Image Credit: Canva
Open Pores Problems
हमेशा बर्फ को कॉटन या मुलायम कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं
Image Credit: Canva
How to apply
चेहरे की एक ही जगह पर ज्यादा देर बर्फ न रगड़ें. इसके अलावा, दिन में एक से अधिक बार बर्फ का प्रयोग न करें
Image Credit: Canva
Take Care
यदि त्वचा संवेदनशील साइनस या माइग्रेन की समस्या है, तो बर्फ लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें
Image Credit: Canva
स्वाद के साथ सेहत देंगे ये 7 Weight Loss Salad
Find out More