Image Credit: Canva
सरकार की इस योजना से महिलाएं भी बन सकती हैं लखपति
by Roopali Sharma | mar 11, 2025
MSSC Scheme केंद्र सरकार की एक छोटी बचत स्कीम है, जिसमें महिलाओं के नाम से निवेश किया जा सकता है और इस पर अच्छा ब्याज भी
मिलता है
Image Credit: Canva
इस योजना पर अभी 7.5% का जबरदस्त ब्याज दिया जा रहा है, जो महिलाओं को किसी भी दूसरी फिक्स इनकम वाली छोटी बचत योजना पर नहीं
मिलता है
Image Credit: Canva
इस स्कीम में एकमुश्त राशि जमा की जाती है. ये स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है. इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये ही निवेश किए जा
सकते हैं
Image Credit: Canva
अगर कोई ₹10,000 का निवेश करता है, तो 2 साल बाद उसे कुल ₹11,602.22 मिलेंगे. इसमें ₹1,602.22 का ब्याज शामिल होगा
Image Credit: Canva
अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं. हालांकि, आप इस स्कीम में अपनी मां और बहन के नाम से खाता खुलवा सकते हैं
Image Credit: Canva
किसी भी बैंक में MSSC खाता खुलवा सकते हैं. बैंकों के अलावा, आप अपने डाकघर में भी Mahila Samman Savings Certificate अकाउंट खुलवा सकते हैं
Image Credit: Canva
इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 है. इस स्कीम में 1 अप्रैल, 2025 से निवेश नहीं किया जा सकेगा
Image Credit: Canva
यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी और सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही उपलब्ध है. इसके बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसकी कोई पुष्टि नहीं
हुई है
Image Credit: Canva
यह योजना 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बचत और Investment के प्रति प्रोत्साहित करना है
Image Credit: Canva
शुरू हुए PM Internship Scheme के Registration
Find out More