इस सेविंग का सीक्रेट सुन, उड़ जाएंगे होश
इस सेविंग का सीक्रेट सुन, उड़ जाएंगे होश
बचत करना तो हर कोई चाहता है, लेकिन हर किसी के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है
हाल ही में एक महिला पैसे बचाने की तरकीब के चलते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं
किराये के घर पर खर्च हो रहे पैसों को बचाने के लिए महिला ने एक तरकीब खोज निकाली
इसके लिए न ही महिला ने लोन पर घर लेने का झंझट पाला और न ही मकानमालिक को किराया भरा
इसके बजाय महिला ने एक छोटी सी वैन खरीदी और उसमें शिफ्ट हो गई
इस लाइफस्टाइल से उसके पैसे बच रहे हैं. महिला ने अपनी पोस्ट में बताया कि, सितंबर, 2020 में वो वैन में शिफ्ट हुई थी
अब उसे पूरे 40 महीने हो चुके हैं और इस दौरान उसे $75,000 यानि लगभग 62 लाख रुपये की सेविंग कर ली है
इस वैन में वो अकेले नहीं रहती, उसके साथ एक पार्टनर भी रहती है. ये दोनों ही कैलिफोर्निंया की रहने वाली हैं
महिला ने बताया कि, पहले हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये घर का रेंट भरा करती थीं
अब ऐसा नहीं है. उस हिसाब से अगर गिना जाए तो 40 महीने में उसने करीब 62 लाख रुपये का रेंट बचा लिया है
आ गई स्कीम सस्ता सोना पाने की!
Find out More