टैक्स बचाने के धांसू तरीके! 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये
by Roopali Sharma | FEB 28, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
देश में Income Tax स्लैब में आने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो टैक्स बचाना नहीं चाहता. हर कोई टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग उपाय करता है
Image Credit: Canva
टैक्स बचाने के कुछ अच्छे उपाय Tax Saving Schemes हैं, जिनसे न सिर्फ आपका टैक्स बचता है, बल्कि इन्वेस्टमेंट भी होता है
Image Credit: Canva
अगर आप इनकम टैक्स की Old Regime का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 31 मार्च से पहले ये काम कर सकते हैं और टैक्स बचा सकते हैं
Image Credit: Canva
सुकन्या समृद्धि योजना यानी कि SSY स्कीम भी टैक्स बचाने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता
Sukanya Samriddhi Scheme
Image Credit: Canva
टैक्स बचाने के लिए सीनियर
Citizens Savings Scheme
अच्छा ऑप्शन है. जिससे टैक्स पर 1.5 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं
Senior Citizens Savings
Image Credit: Canva
PPF टैक्स बचाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. PPF में 1.5 लाख रुपये तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं जिससे टैक्स बचाया जा सकता है
Public Provident Fund
Image Credit: Canva
म्यूचुअल फंड की टैक्स सेविंग्स स्कीम भी टैक्स बचाने का अच्छा ऑप्शन है. इस स्कीम में 3 साल तक पैसे इन्वेस्ट करने
ज़रूरी है
Mutual Funds
Image Credit: Canva
टैक्स बचाने के लिए बैंक में 5 साल का टैक्स सेविंग्स बैंक डिपॉज़िट भी किया जा सकता है, इस स्कीम में 5 साल से पहले पैसे नहीं निकाल
सकते
Tax Savings Bank Deposit
Image Credit: Canva
NSC भी टैक्स बचाने के लिए सही स्कीम है. इस स्कीम पर 7.7% की दर से ब्याज मिलता है. 5 साल बाद इस स्कीम का अकाउंट मैच्योर हो जाता है
National Savings Certificate
PM Internship Scheme ऐसे करें आवेदन!
Find out More