Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  04,  2025

इन 7 गलतियों से रुकती है पेंशन, तुरंत कर लें सही!

अगर लंबे समय तक पेंशन न निकाली गई हो, तो कई सवाल खड़े होते है – जैसे बैंक क्या करेगा, पेंशनर को कितना नुकसान हो सकता है, आइये जानते है इसके जवाब

Image Credit: istock

जब तक पेंशनर जीवित हैं, उनकी पेंशन पर सिर्फ और सिर्फ उनका ही अधिकार होता है

Image Credit: istock

पेंशनर ही हकदार

पेंशनर के जीवित रहते कोई भी नामांकित, वारिस या परिजन उनकी पेंशन नहीं निकाल सकता

Image Credit: istock

कोई अन्य व्यक्ति हकदार नहीं

अगर लंबे समय (जैसे 6 माह या उससे अधिक) तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो बैंक खाता अस्थायी रूप से फ्रीज़ कर सकता है

Image Credit: istock

बैंक खाता फ्रीज़

पेंशन जारी रखने के लिए हर साल नवंबर में लाइफ सर्टिफिकेट देना ज़रूरी है, न देने पर पेंशन रोक दी जाती है

Image Credit: istock

लाइफ सर्टिफिकेट

यदि पेंशन लगातार नहीं निकाली जा रही, तो बैंक पेंशनर से संपर्क कर सकता है और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है

Image Credit: istock

बैंक द्वारा सत्यापन

जमा हुई पेंशन की राशि एक साथ भी निकाली जा सकती है, कोई कानूनी रोक नहीं

Image Credit: istock

पूरी रकम

पेंशनर पावर ओफ अटोर्नी  या बैंक मैनडेट के जरिए किसी विश्वसनीय व्यक्ति को पेंशन निकालने की अनुमति दे सकते हैं

Image Credit: istock

स्वास्थ्य कारण

पेंशनर UPI, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या बैंक ब्रांच से पेंशन निकाल सकते हैं – व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी नहीं

Image Credit: istock

डिजिटल माध्यम

पेंशन रूल्स और रेगुलेशंस में भिन्नता हो सकती है, इसलिए पेंशनभोगी को अधिक जानकारी के लिए अपने पेंशन डिपार्टमेंट से संपर्क करना चाहिए

Image Credit: istock

ध्यान रखे 

1 अगस्त से होंगे ये 10 बदलाव, पैसों से भरी जेब पर असर!
Find out More