Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  15,  2025

आधार से तुरंत करें अपना UAN एक्टिवेट, स्टेप बाय स्टेप गाइड

अब कर्मचारी खुद अपने आधार नंबर से UAN तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं, बिना HR या दस्तावेज़ जमा किए।

Image Credit: Pinterest

EPFO ने शुरू किया इंस्टेंट UAN

पहले एम्प्लॉयर की मंजूरी जरूरी थी, अब सीधे ऑनलाइन एक्टिवेशन संभव है।

Image Credit: Pinterest

एम्प्लॉयर अप्रूवल की जरूरत नहीं

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगिन करें।

Image Credit: Pinterest

EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल

होमपेज पर ‘Activate UAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Credit: Pinterest

‘Activate UAN’ लिंक चुनें

नाम, जन्मतिथि और आधार नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें। ध्यान रखें, डिटेल्स आधार के अनुसार ही भरें।

Image Credit: Pinterest

अपनी डिटेल्स भरें

आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और वेरिफाई करें।

Image Credit: Pinterest

आधार OTP वेरिफिकेशन करें

सही OTP डालते ही कुछ सेकंड में आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा।

Image Credit: Pinterest

UAN तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा

एक्टिवेशन के बाद SMS के जरिए आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

Image Credit: Pinterest

SMS से मिलेंगे लॉगिन डिटेल्स

लॉगिन कर ‘Manage’ टैब में जाकर आधार और बैंक डिटेल्स अपडेट करें।

Image Credit: Pinterest

KYC डिटेल्स अपडेट करें

आधार e-verified होने पर KYC अपडेट के लिए एम्प्लॉयर अप्रूवल नहीं चाहिए।

Image Credit: Pinterest

एम्प्लॉयर अप्रूवल की जरूरत नहीं

एक्टिवेट होते ही आप PF पासबुक, बैलेंस, ट्रांसफर और विदड्रॉल जैसी सेवाएं तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

PF सेवाओं तक तुरंत पहुंच

इस नए प्रोसेस से पेपरवर्क और लंबा इंतजार खत्म, अब हर कर्मचारी आसानी से अपने PF अकाउंट को मैनेज कर सकता है।

Image Credit: Pinterest

पेपरवर्क और वेटिंग खत्म

अब आधार से UAN एक्टिवेशन और PF सर्विसेस का फायदा उठाना हुआ बेहद आसान!

Image Credit: Pinterest

पोस्ट ऑफिस की ये योजना, हर महीने देगी पक्की कमाई!
Find out More