Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  26,  2025

सीनियर सिटीजन को मिलेगा पैसा, इस आईटीआर रिटर्न पर!

सीनियर सिटीजन टैक्स बचाने के लिए कई तरीके अपना सकते हैं, यहां 10 सुझाव दिए गए हैं.

Image Credit: istockphoto

60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन, बचत खाते, सावधि जमा और आवर्ती जमा से मिलने वाले ब्याज पर 50,000 रुपये तक की टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

सेक्शन 80TTB का लाभ

सीनियर सिटीजन स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 50,000 रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम

SCSS में निवेश करके, सीनियर सिटीजन सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 

यह योजना सीनियर सिटीजन को नियमित आय का स्रोत प्रदान करती है.

Image Credit: istockphoto

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

जीवन बीमा वार्षिकी में निवेश करके, सीनियर सिटीजन एक निश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं और टैक्स भी बचा सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

जीवन बीमा वार्षिकी

PPF में निवेश करके, सीनियर सिटीजन 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF)

सीनियर सिटीजन एक निश्चित सीमा तक बैंक जमा पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स बचा सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

बैंक जमा पर ब्याज

कुछ राज्य सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स में छूट प्रदान करते हैं.

Image Credit: istockphoto

इनकम टैक्स छूट

यदि आपकी आय ब्याज से जुड़ी है, तो पुरानी कर व्यवस्था का चयन करना बेहतर है, क्योंकि इसमें धारा 80TTB जैसे लाभ मिलते हैं.

Image Credit: istockphoto

नई कर व्यवस्था से बचें

सीनियर सिटीजन अपने चिकित्सा व्यय पर भी कटौती का दावा कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

चिकित्सा व्यय पर कटौती

इन सुझावों का पालन करके, सीनियर सिटीजन प्रभावी ढंग से टैक्स बचा सकते हैं और अपने फाइनेंसियल भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

Image Credit: istockphoto

Paytm, PhonePe, GPay से इनकम टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें
Find out More