Income Tax Return से कैसे भरती है आपकी जेबें?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News April 29, 2024
साल 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
ऐसे कई नौकरीपेशा लोग हैं जिनकी सैलरी टैक्स दायरे में नहीं आती है तो उन्हें लगता है कि ITR फाइल करने की कोई जरूरत नहीं है.ऐसा सोचना गलत है
आप भले ही इनकम टैक्स के दायरे में आएं या नहीं, लेकिन रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए. इसके कई फायदे हैं
आइए विस्तार से जानते हैं आईटीआर के ऐसे ही फायदों के बारे में
टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए ITR फाइल करना होगा. ITR फाइल होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है
Tax Refund Claim
अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते हैं तो लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं
Bank Loan
बिजनेस शुरू करने के लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना बहुत जरूरी है
Start Up Business
इंश्योरेंस कवर ज्यादा रखने की शर्त पर या फिर 1 करोड़ रुपए तक के टर्म प्लान पर इंश्योरेंस कंपनियां ITR देखती हैं
Insurance Cover
ITR भरने से आप कुछ सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं
Government
Schemes
वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त आपसे इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जाता है
Visa Apply
ITR भरना अनिवार्य होता है, हालांकि रिटर्न दाखिल करने के फायदे ही फायदे हैं, नुकसान एक भी नहीं
पेंशन पर बड़ा अपडेट, सरकार कर रही बदलाव की तैयारी!
Find out More