Image Credit: Canva

घर पर Cash रखते हैं तो समझ लीजिए ये नियम!

by Roopali Sharma | APR 24, 2025

आज के समय में ज्‍यादातर लोग कैश की बजाय Online Transaction करना पसंद  करते हैं

Image Credit: Canva

जो लोग UPI फ्रेंडली नहीं हैं, वो भी कैश का इस्‍तेमाल करते हैं. इस वजह से लोग अपने घर में कैश रखते भी हैं

Image Credit: Canva

 लेकिन घर पर ज्‍यादा कैश रखा हुआ है तो आपको कुछ नियमों को समझ लेना चाहिए क्‍योंकि Income Tax Department आपके खिलाफ एक्‍शन ले  सकता है

Image Credit: Canva

अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो घर पर कितना भी कैश रख सकते हैं

Image Credit: Canva

लेकिन आपके पास उस रकम का सोर्स होना चाहिए. अगर कभी एजेंसी की ओर से आपसे पूछताछ की जाती है, तो आपको सोर्स दिखाना होगा

Image Credit: Canva

अगर आप पैसे का सोर्स नहीं बता पाते हैं तो  Income Tax Department जांच करता है कि आपने कितना टैक्स चुकाया है

Image Credit: Canva

अगर कैलकुलेशन में Undisclosed Cash मिलता है तो इनकम टैक्‍स विभाग की ओर से आपके खिलाफ एक्‍शन लिया जा सकता है

Image Credit: Canva

जब व्‍यक्ति सोर्स ऑफ इनकम की जानकारी नहीं दे पाता, तब एक्‍शन लिया जाता है. ऐसे में उसके कैश को जब्‍त कर लिया जाता है

Image Credit: Canva

आप अपने बैंक अकाउंट से एक बार में 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालते हैं या जमा करते हैं तो आपको अपना PAN Card दिखाना होगा

Image Credit: Canva

3 दिन में बनाएं एक लाख रुपए अपने EPFO अकाउंट से!
Find out More